होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  जानें इबोला वायरस क्या होता है, क्या हैं Ebola Virus के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

जानें इबोला वायरस क्या होता है, क्या हैं Ebola Virus के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

Ebola Virus Disease: अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इबोला वायरस आखिर क्या है, तो इस लेख में हम बताने जा रहे हैं इबोला संक्रमण के बारे में सबकुछ. इबोला संक्रमण क्या है, कैसे फैलता है, इसके कारण क्या हैं और इबोला से बचाव के उपाय क्या हैं. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि आखिर इबोला वायरस है क्या...

जानें इबोला वायरस क्या होता है, क्या हैं Ebola Virus के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

Ebola Virus: इबोला वाइबोला विषाणु रोग (EVD) या इबोला हेमोराहैजिक बुखार (EHF) एक महामारी के तौर पर सामने आया

Ebola Virus: अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इबोला वायरस आखिर क्या है, तो इस लेख में हम बताने जा रहे हैं इबोला संक्रमण के बारे में सबकुछ. इबोला संक्रमण क्या है, कैसे फैलता है, इसके कारण क्या हैं और इबोला से बचाव के उपाय क्या हैं. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि आखिर इबोला वायरस है क्या (What is Ebola Virus)... असल में इबोला वाइबोला विषाणु रोग (EVD) या इबोला हेमोराहैजिक बुखार (EHF) बीते कुछ सालों में एक महामारी के तौर पर सामने आया है. इबोला विषाणु के कारण फैलने वाला यह संक्रमण बेहद ही घातक साबित हो रहा है. इबोला विषाणु रोग का अभी तक कोई सटीक और कारगर इलाज नहीं मिल पाया है. लेकिन डॉक्टर की देखरेख में रहने पर मौत की संभावना को टाला जा सकता है. असल में इबोला वायरस (Ebola Virus) को एक खतरनाक वायरस माना जा रहा है. इबोला वायरस का संक्रमण जानवर से होता है. और दुर्भाग्स से इस संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए अभी तक कोई दवा नहीं है. इबोला वायरस सबसे पहले अफ्रीका में पाया गया, जहां कुछ जानवरों के जरिए यह इंसानों तक पहुंचा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह संक्रमित जानवरों के शरीर से होने वाले स्राव से फैलता है. 

Flashback 2018: साल 2018 के 5 जानलेवा वायरस, जिनका दुनियाभर में फैला खौफ...

Zika Virus: क्या है और कैसे फैलता है जीका वायरस, इसके लक्षण, बचाव के उपाय और इलाज



क्या है इबोला वायरस, इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय | Ebola Virus Disease: Symptoms, Treatment, and Prevention 
 


क्या हैं इबोला संक्रमण के कारण | What causes Ebola virus infection? 



1. जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि यह एक संक्रमण है, तो यह एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.
2. इबोला संक्रमण संक्रमित जानवरों के काटने या उन्हें खाने से फैलता है. 
3. इबोला से संक्रमित व्यक्ति के पसीना, खून या दूसरे तरल पदार्थ से भी इबोला फैलता है.
4. इबोला से रोगी की मौत हो जाने के बाद भी संक्रमण फैल सकता है.
5. संक्रमित चमगादड़ों का झूठे फल खाने या उनके मल-मूत्र से भी यह वायरल फैलता है. 

HIV and AIDS: जानें एचआईवी के बारे में सबकुछ, क्या होती हैं वजहें, लक्षण और इलाज

क्यों इस मौसम में बढ़ जाते हैं संक्रमण, वायरस और अन्य बीमारियां...

क्या होते हैं इबोला वायरस के लक्षण | What is the first sign of Ebola?

1. इबोला वायरस होने पर उल्टी की शिकायत हो सकती है. 
2. इसके अलावा कान, नाक या मुंह से खून आना.
3. पेट में दर्द रहना
4. कमजोरी या फ्लू जैसे लक्षण महसूस करना
5. शरीर के अलग-अगल हिस्सों में दर्द महसूस करना.
6. या शरीर के अलग अंगों पर फुंसी या निकल जाना भी इबोला के संकेतों की ओर इशारा कर सकता है.

क्या है हर्पीस वायरस और अल्जाइमर के बीच संबंध, यहां जानें हर बात...

जीका संक्रमण से भी गर्भपात संभव, जानें इसके लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में...


इबोला वायरस से बचाव के उपाय | Can Ebola be prevented?

क्योंकि यह एक संक्रमण है तो इससे बचने का एक ही सबसे अच्छा उपाय है वह यह कि संक्रमण से दूर रहना. इसके अलावा भी कुछ उपाय आप कर सकते हैं जैसे - 
1. संक्रमित व्यक्ति से न मिलें. 
2. अगर आपको इबोला वायरस से पीड़ित व्यक्ति के साथ रहना है या उसकी देखभाल करनी है, तो उसके पसीने, खून, लार या शरीर से निकलने वाले पदार्थों से खुद को बचा कर रखें.
3. ऐसे जानवरों के मांस को खाने से परहेज करें जिनसे इबोला वायरस फैलता है.


और खबरों के लिए क्लिक करें.

Lymphatic Filariasis: मच्छरों से सावधान! वायरस ही नहीं ये भयंकर रोग भी फैलाते हैं मच्छर

क्या है निपाह वायरस, इसके लक्षण और इलाज, यहां हैं बचने के उपाय

लगी शर्त! इन फायदों को सुनकर आप नहीं फेकेंगे केले के छिलके, करेंगे कुछ ऐसा...

चिकनगुनिया: बचाव जरूरी है, जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज...


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Home Remedies for Dengue: डेंगू से निपटने के 6 घरेलू उपाय...

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -