होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Stomach Worms: क्यों होते हैं बच्चों के पेट में कीड़े? जानें पेट में कीड़े होने के लक्षण और घरेलू उपाय

Stomach Worms: क्यों होते हैं बच्चों के पेट में कीड़े? जानें पेट में कीड़े होने के लक्षण और घरेलू उपाय

Stomach Worms: बच्चों में पेट के कीड़ों की समस्या आम है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह बीमारी बड़ों में भी हो सकती है. अक्सर देखा जाता है कि बच्चों को भूख कम लगती है और उनका पेट भी खराब रहता है और कई बार तो बच्चे पेट में दर्द (Stomach Pain) होने की शिकायत भी करते रहते हैं.

Stomach Worms: क्यों होते हैं बच्चों के पेट में कीड़े? जानें पेट में कीड़े होने के लक्षण और घरेलू उपाय

Stomach Worms: बच्चों के पेट में कीड़े होने पर आ सकती है कमजोरी.

खास बातें

  1. बच्चों के पेट में कीड़ों के लक्षण.
  2. पेट में कीड़े होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय.
  3. क्यों होते हैं बच्चों के पेट में कीड़े.

Stomach Worms: बच्चों में पेट के कीड़ों की समस्या आम है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह बीमारी बड़ों में भी हो सकती है. अक्सर देखा जाता है कि बच्चों को भूख कम लगती है और उनका पेट भी खराब रहता है और कई बार तो बच्चे पेट में दर्द (Stomach Pain) होने की शिकायत भी करते रहते हैं. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है अगर नहीं तो यहां हम बता रहे हैं बच्चों के पेट में कीड़े (Stomach Worms In Children) क्यों होते हैं, क्या हैं इसके लक्षण (What Are The Signs Of Worms In A Child) और बचाव के उपाय. बच्चों में चिड़चिड़ापन, चेहरे पर सफेद से निशान और शरीर कमजोरी, पेट में कीड़ों के लक्षण हैं. कीड़ों के होने की वजह से बच्चों में एनिमिया (Anemia) और कुपोषण भी हो सकता है. यह आंतों के कीड़े होते हैं बच्चों के शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे गंभीर संक्रमण पैदा हो सकता है. कई बार पेट में कीड़े होने का लक्षण दिखाई नहीं देते हैं जबकि बच्चों को यह परेशानी उस दौरान हो सकती है... 

क्‍या सिजेरियन डिलीवरी के बाद नार्मल डिलीवरी हो सकती है? क्या कहते हैं डॉक्‍टर्स

क्यों होते हैं पेट में कीड़े



छोटे बच्चों के पेट में कीड़े होने की समस्या ज्यादा हो सकते हैं, क्योंकि वे यहां-वहां रखी चीजों को मुंह में लेते हैं और कई बार मिट्टी भी खा लेते हैं. वयस्कों में दूषित पानी और दूषित भोजन के कारण पेट में कीड़े हो सकते हैं. जो लोग बहुत ज्यादा मीठा खाते हैं, खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं, उनमें भी पेट के कीड़े होने की आशंका ज्यादा हो जाती है. बच्चों के पेट में कीड़े होना खतरनाक हो सकता है. बच्चों की सेहत पर इनका ज्यादा असर होता है. बच्चे जो भी खाते हैं उसके पोषक तत्व उनके शरीर को नहीं मिल पाते हैं.

प्रेगनेंसी में बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल, जानें गर्भावस्था में डायबिटीज होने का कारण और बचाव के उपाय!



l50g390oStomach Worms: बच्चों के पेटे में कीड़े होने के कई कारण हो सकते हैं

पेट के कीड़े होने के लक्षण | Symptoms Of Having Stomach Worms

- पेट में दर्द होना.
- बार-बार भूख लगना.
- वजन कम होना. 
- जीभ सफेद होना. 

केले के छिलके को फेंके नहीं! जानें स्किन और दांत के साथ कई और कमाल के फायदे

- मुंह से बदबू आना. 
- उल्टी आना.
- पेट फूलना. 
- शरीर पर सूजन.
- दस्त लगना. 

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कमाल है यह एक चीज, इंफेक्शन, स्किन और बालों के लिए भी रामबाण!

3q8h8ae8Stomach Worms: पेट में कीड़े होने के लक्षणों को पहचानना काफी जरूरी है

पेट के कीड़ें होने पर अपनाएं ये घरेलू इलाज 

- हल्दी पेट में कीड़ों से राहत पाने में मदद कर सकती है. इसके लिए हल्दी को तवे पर भून लें और सोते समय पानी के साथ सेवन करें. इससे की पेट में कीड़ों से छुटकारा मिल सकता है. 

इन फलों और सब्जियों के बीज फेंकें नहीं बल्कि डाइट में करें शामिल, होंगे ये कमाल के फायदे! कई बीमारियों में फायदेमंद

- छाछ में नमक और काली मिर्च डालकर पीने से भी पेट साफ हो सकता है. 
- दही और शहद का मिश्रण भी पेट के कीड़े मारता है.
- अरंडी का तेल पेट के कीडों का कारगर इलाज है. 
- गर्म पानी में थोड़ा तेल मिलाकर धीरे-धीरे पिएं. 
- खाली पेट लहसुन खाएं. 

और खबरों के लिए क्लिक करें

चिड़चिड़ापन और भूलने की बीमारी अल्जाइमर का हो सकती है संकेत! जानें अल्जाइमर के लक्षण, कारण और इलाज!

आपके किचन में है मोटापा घटाने की दवा, 5 चीजें जो तेजी से घटाएंगी आपका वजन!

हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो आज ही छोड़ें ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा हाई बीपी!

ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुबह की ये गलतियां हो सकती हैं खतरनाक, गंभीर बीमारियों का खतरा, ये आदतें बना सकती हैं आपको बीमार! 

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -