होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Natural Hair Care Routine: सफेद बालों के लिए बेसन और दही का हेयर मास्क है कमाल, जानें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

Natural Hair Care Routine: सफेद बालों के लिए बेसन और दही का हेयर मास्क है कमाल, जानें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

How To Cure White Hair Naturally: अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो आपको सफेद बालों के लिए नेचुरल उपाय (Natural Remedy For White Hair) आजमाने चाहिए. यहां हम एक ऐसे बालों को काला करने के लिए नेचुरल तरीके (Natural Ways To Darken Hair) के बारे में बता रहे हैं जो सफेद बालों की समस्या को दूर कर सकता है.

Natural Hair Care Routine: सफेद बालों के लिए बेसन और दही का हेयर मास्क है कमाल, जानें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

Hair Care Routine: दही और बेसनका हेयर मास्क सफेद बालों के साथ झड़ते बालों से भी दिलाएगा छुटकारा!

खास बातें

  1. बालों को हेल्दी रखने के लिए हेयर केयर रुटीन को फॉलो करना जरूरी.
  2. बेसन और दही का हेयर मास्क दिलाएगा सफेद बालों से छुटकारा.
  3. हफ्ते में दो से 3 बार लगाने से जल्दी मिलेगा फायदा.

Natural Hair Care Routine: सफेद बालों की समस्या होना हमारी पर्सनालिटी पर दाल लगा सकता है. खासतौर पर जब कम उम्र के लोगों के बाल सफेद हो जाते हैं. हमारे सफेद बालों का कारण (Cause White Hair) हमारी डाइट भी हो सकता है. अनहेल्दी खान-पान, पेट की समस्या, खराब दिनचर्या तो सफेद बालों का कारण हैं ही साथ आपके बालों के कारण जेनेटिक भी हो सकता है. अगर आप भी सफेद बालों की समस्या (White Hair Problem) से परेशान हैं तो आपको सफेद बालों के लिए नेचुरल उपाय (Natural Remedy For White Hair) आजमाने चाहिए. यहां हम एक ऐसे बालों को काला करने के लिए नेचुरल तरीके (Natural Ways To Darken Hair) के बारे में बता रहे हैं जो सफेद बालों की समस्या को दूर कर सकता है.

हम सभी जानते हैं कि बेसन स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेसन (Besan) आपको बालों के लिए भी काफी लाभदायक हो सकता है. बेसन में काफी सारी हेल्दी और पोषक तत्व होते हैं जो आपको बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. साथ ही दही में भी बालों को हेल्दी बनाने के गुण पाए जाते हैं. बेसन और दही के मास्क को हेयर केयर रुटीन (Hair Care Routine) में शामिल कर आप सफेद बालों के छुटकारा पा सकते हैं.

जीरा, सौंफ और धनिया से बनी इस वेट लॉस ड्रिंक को सुबह खाली पेट पीने से घटेगी शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी!



दही-बेसन के हेयर मास्क को हेयर केयर रुटीन में करें शामिल | Include Curd-Besan Hair Mask In Hair Care Routine



1. बेसन और दही (Besan With Curd Hair Mask) 

बेसन को दही के साथ मिलकार बालों पर लगाने से आप बालों में गजब का लाभ पा सकते हैं. बेसन स्कैल्प को फिर से ताजा करता है और यह बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा है. दही में एंटीऑक्सिडेंट और फायदेमंद बैक्टिरिया होते हैं जो स्कॅल्प से धूल को हटा कर बालों को स्वस्थ रखते हैं. आप इस पेस्ट में हल्दी को भी शामिल कर सकते हैं. यह पेस्ट बालों की स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर सकता है. 

खाली पेट पपीता खाना क्यों है फायदेमंद? जानें किन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता

white hairHair Care Routine Natural: बेसन और दही बालों के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं

कैसे करें इस्तेमाल

- कुछ बेसन लें और थोड़ी दही के साथ मिला लें. 
- अब इसमें जरा सी हल्दी ड़ालें और इसका पेस्ट बना लें. 
-  इस पेस्ट को अपने बालों पर करीब 30 मिनट तक रखें. 
- इसके बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो दें. 

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए औषधियों से बनी इस ड्रिंक से करें अपने दिन की शुरुआत, पाचन के लिए भी शानदार

कब लागाएं बेसन-दही का पेस्ट

दही और बेसन का पेस्ट बालों के लिए फायदेमंद तो होता है लेकिनअगर आप जल्दी इसके फायदे लेने चाहते हैं तो आपको इसे एक सही समय पर इस्तेमाल करना होगा. सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए बेसन-दही के मास्क को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं. अगर आफ इस हेयर मास्क को दो महीने तक इस्तेमाल करते हैं तो आपकी समस्या दूर हो सकती है. इसके अलावा यह बालों को मजबूत बनाने में भी मदद कर सकता है और बालों की झड़ने की समस्या से भी राहत दिला सकता है.

बेसन से बालों को मिलने वाले फायदे

- बालों की ग्रोथ
- बाल झड़ने कम होते हैं
- हेयर क्लिंजर की तरह आता है काम 
- उलझे बालों की समस्या करता है दूर
- बालों का रूखापन करता है दूर 
- नेचुरल कंडिशनर है बेसन 
- डेंड्रफ को करता है खत्म
- चमकदार और लंबे बाल 

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

गला खराब होने, बदन दर्द और बुखार-खांसी से राहत पाने के लिए इन कारगर घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल

एक्सपर्ट क्यों देते हैं हर 2 घंटे बाद खाने की सलाह? जानें क्या हैं Small Meal के फायदे

गर्मियों में वजन घटाने के ये हैं सबसे आसान और कारगर उपाय, इन 5 तरीकों से तेजी से कम करें Body Fat!

Diabetes कंट्रोल करने, इम्यूनिटी बढ़ाने और सूजन घटाने के लिए रोजाना सुबह पिएं यह कमाल की चाय


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मच्छर भगाने के लिए घर में मौजूद ये 5 चीजें हैं कमाल, इन घरेलू नुस्खों से आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर!

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -