World Mosquito Day 2021: हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है. मौसम बदलते ही घरों में मच्छरों की तादाद भी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप फोन यूज कर रहे हैं तो भी स्किन की लाइट के जरिए मच्छर आपको परेशान कर सकते हैं.
World Mosquito Day: मच्छरों को भगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर
खास बातें
- World Mosquito Day: मच्छरों को भगाने के लिए अपनाएं ये कारगर घरेलू नुस्खे.
- घर में मौजूद ये 5 चीजों का इस्तेमाल कर भगाएं मच्छर.
- जानें कैसे करें इन चीजों का इस्तेमाल, जिससे भागेंगे मच्छर.
World Mosquito Day 2021: हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है. मौसम बदलते ही घरों में मच्छरों की तादाद भी बढ़ जाती है. रातभर मच्छरों के काटने (Mosquito Bites)से न तो नींद ठीक से आती है और न रात में लाइट जलाकर दरवाजा खुला रखा जा सकता है. क्योंकि मच्छर की फौज रात में उजाले की तरफ भागती है. ऐसे में अगर आप फोन यूज कर रहे हैं तो भी स्किन की लाइट के जरिए मच्छर आपको परेशान कर सकते हैं. मच्छरों के काटने पर शरीर पर लाल निशान पड़ जाते हैं साथ खुजली से भी बुरा हाल हो जाता है. मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे में मच्छरों से छुटकारा पाना बेहद जरूरी है. इसके लिए लोग बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के रिफिल्स इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं. ऐसे में आपके घर पर ही मच्छर भगाने के कई सामान मौजूद है. आप मच्छरों को भगाने के लिए घरेलू नुस्खे इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां हम ऐसे ही कुछ असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं जो मच्छरों को घर से भगाने में मदद कर सकते हैं.
World Mosquito Day 2021: घर पर मच्छरों से छुटकारा पाने के 6 सबसे आसान और भरोसेमंद घरेलू उपाय
मच्छरों को भगाने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies To Ward Off Mosquitoes
1. तेजपत्ता
सबसे पहले नीम के तेल में कपूर मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें. अब इस मिश्रण का तेजपत्तों पर स्प्रे करें और तेजपत्ते को जला लें. इस धुएं से घर में मच्छर एक पल भी नहीं ठहर पाएंगे और बाहर से भी घर के अंदर मच्छर नहीं आ पाएंगे और आप आराम से घर में रह सकते हैं.
World Mosquito Day 2021: विश्व मच्छर दिवस का इतिहास, महत्व, थीम और मलेरिया की रोकथाम के तरीके
2. कपूर
मच्छरों को भगाने के लिए कमरे में कपूर जला दें और 10 मिनट के लिए खिड़की और दरवाजों को बंद कर दें. इस नुस्खे से भी मच्छर दूर-दूर तक नर नहीं आएंगे.
Weight Loss Tips: वजन कम करना चाहते हैं तो बिना सोचे अपने रात के खाने में शामिल करें ये 5 चीजें
3. अजवाइन और सरसों का तेल
सरसों के तेल में अजवाइन पाउडर मिलाकर इससे गत्ते के टुकड़ों को तर कर लें और कमरे में ऊंचाई पर रख दें. मच्छर आपके कमरे से दूर ही रहेंगे, क्योंकि यह दोनों एक ऐसी गंध पैदा करते हैं जिससे मच्छर आसपास भी नहीं फटकते.
4. नीम का तेल
सोते समय कुछ दूरी पर कपूर मिले नीम के तेल का दीपक जलाएं, इससे भी मच्छर आपके पास बिल्कुल नहीं फटकेंगे. यह भी मच्छरों को भगाने का कागर तरीका हो सकता है.
5. नारियल तेल के साथ मिलाएं ये तेल
नारियल तेल में नीम तेल, लौंग का तेल, पिपरमिंट तेल और नीलगिरी के तेल को मिलाएं और एक बोतल में भरकर रख लें. रात में सोते समय स्किन पर लगाएं और सो जाएं. यह तरीका मच्छरों को भगाने का सबसे असरदार हो सकता है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद है भुनी लहसुन, रोजाना 2 कलियां चबाने से मिलते हैं ये 6 फायदे
Yoga For Pain Management: पुराने दर्द से निजात पाने के लिए प्रभावी हैं ये 5 योग अभ्यास
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.