होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Lemon Tea Benefits: हर रोज एक कप लेमन टी पीने से होते हैं जबरदस्त फायदे, इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ बीपी भी रहेगा कंट्रोल!

Lemon Tea Benefits: हर रोज एक कप लेमन टी पीने से होते हैं जबरदस्त फायदे, इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ बीपी भी रहेगा कंट्रोल!

Lemon Tea For Immunity: बहुत से लोग लेमन टी पीना पसंद करते हैं. इसका स्वाद ही नहीं बल्कि लेमन टी के फायदे (Benefits Of Lemon Tea) भी बेमिशाल हैं. अगर आप रोजाना एक कप लेमन टी (Lemon Tea) पीते हैं तो आपको कमाल के स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं. खासकर आजकल लोग इम्यूनिटी के लिए लेमन टी (Lemon Tea For Immunity) का सेवन कर रहे हैं.

Lemon Tea Benefits: हर रोज एक कप लेमन टी पीने से होते हैं जबरदस्त फायदे, इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ बीपी भी रहेगा कंट्रोल!

Lemon Tea Health Benefits: लेमन टी का सेवन कर हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है

खास बातें

  1. लेमन टी का सेवन करने से वजन को कंट्रोल में रखा जा सकता है.
  2. यहां जानें लेमन टी का सेवन करने के 4 बड़े फायदे.
  3. इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए फायदेमंद है लेमन टी.

Health Benefits Of Lemon Tea: बहुत से लोग लेमन टी पीना पसंद करते हैं. इसका स्वाद ही नहीं बल्कि लेमन टी के फायदे (Benefits Of Lemon Tea) भी बेमिशाल हैं.  अगर आप रोजाना एक कप लेमन टी (Lemon Tea) पीते हैं तो आपको कमाल के स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं. खासकर आजकल लोग इम्यूनिटी के लिए लेमन टी (Lemon Tea For Immunity)  का सेवन कर रहे हैं, क्योंकि नींबू में काफी मात्रा में विटामिन सी होता है. जो इम्यून सिस्टम (Immune System) के लिए काफी जरूरी माना जाता है. लेमन टी में साइट्रिक एसिड की मात्रा होने के कारण यह वजन घटाने (Weight Loss) में सहायक होने के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य के लिए अन्य कई प्रकार से भी लाभदायक है. नींबू में कुछ ऐसे नेचुरल तत्व होते है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते है. इसके साथ ही ये आपको तरोताजा भी रखता है साथ ही ये हमारे शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसके साथ ही लेमन टी को हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) वाले लोगों के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. यहां जानें नींबू की चाय के 5 कमाल के फायदे...

Weight Loss Diet: बढ़ते वजन को करना चाहते हैं कंट्रोल, तो अपने खाने में जरूर करें ये 4 बदलाव

रोजाना लेमन टी पीने के स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits Of Drinking Lemon Tea Daily



1. हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए फायदेमंद



हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोग दिन में एक बार लेमन टी का सेवन कर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रख सकते हैं. उच्च रक्त चाप में लेमन टी काफी फायदेमंद मानी जाती है. इसमें पोटेशियम की मात्रा पाई जाती है, जिससे यह हाई बीपी में काफी लाभकारी हो सकती है. यह ब्लड प्रेशर को सामान्य रूप से बनाए रखने में मददगार हो सकती है. हाई ब्लड प्रेशर वाले चाय की जगह इस टी का सेवन कर सकते हैं.

Iron Deficiency: शरीर में आयरन की कमी के लक्षण और संकेतों को पहचानें और जानें कैसे करें एनीमिया का इलाज!

g6116cdgBenefits Of Lemon Tea: लेमन टी का सेवन कर हाई ब्लड प्रेशर को नॉर्मल रखा जा सकता है

2. इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर

नींबू में काफी मात्रा में विटामिन सी होता है जिससे इम्यून सिस्टम को बूस्ट किया जा सकता है. इस समय सबसे ज्यादा जरूर इम्यून सिस्टम का मजबूत होना ही है. लेमन टी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का गुण पाया जाता है. इससे आप कई तरह की बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं. रोजाना एक कप लेमन टी का सेवन जरूर करें.

थायराइड की समस्या के लिए गजब के हैं ये घरेलू नुस्खे, नेचुरल तरीके से जल्द मिलेगी राहत!

3. वजन को रखती है कंट्रोल

जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे है उनके लिए लेन टी की फाफी फायदेमंद साबित हो सकती है. अगर आपका वजन भी बढ़ता ही जा रहा है तो आप लेमन का सेवन कर इसे कंट्रोल में रख सकते हैं. नींबू में कैलोरी की बहुत कम मात्रा पाई जाती है. यही वजह है कि लेमन टी का उपयोग वजन घटाने में मदद कर सकता है. 

4. एंटी एजिंग के रूप में करेगी काम

कई लोग अपनी उम्र से भी ज्यादा बूढ़े दिखने लगते हैं. लेमन टी एंटी एजिंग का काम करने के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. यह स्किन को टोन देने के साथ चमक भी बरकरार रख सकती है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट का गुण पाया जाता है जो स्लो एजिंग यानी कि बढ़ती उम्र की प्रक्रिया कम कर सकता है. अगर आप अपने एज को मेंटेन रखना चाहते हैं तो रोजाना एक कप लेमन टी पिएं.

गठिया से परेशान लोगों के लिए कारगर हैं ये घरेलू उपाय, यूरिक एसिड घटाने में भी हैं शानदार!

aging

ऐसे बनाएं लेमन टी | How To Make Lemon Tea

लेमन टी बनाने के लिए सबसे पहले पानी उबालें. अब जैसे ही पानी उबलना शुरू हो उसमें चाय की पत्ती, नींबू का रस और अदरक डाल लें. आप इसमें शहद भी डाल सकते हैं

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

हाई प्रोटीन डाइट वजन घटाने के लिए कारगर तो हैं, लेकिन इन 3 साइडइफेक्ट्स को नजरअंदाज न करें

बदहजमी, एसिडिटी, कब्ज और ब्लोटिंग पेट की हर समस्या के लिए कारगर हैं ये 6 उपाय!

बालों के झड़ने से हैं परेशान? इन 5 जड़ी-बूटियों से रोकें बालों का झड़ना, डैंड्रफ के लिए भी हैं रामबाण!

Lemon Health Benefits: नींबू के कई स्वास्थ्य लाभ हैं, एक्सपर्ट से जानें नींबू को एक सुपरफूड क्यों माना जाता है?


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये दो देसी उपाय घुटने की सूजन और दर्द से राहत दिलाने के लिए हैं कमाल, आज से ही करें शुरू!

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -