होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Dehydration: बच्चा अगर बिना आंसू के रोए, सुस्त या चिड़चिड़ा हो, तो सावधान! उसे ये बीमारी हो सकती है

Dehydration: बच्चा अगर बिना आंसू के रोए, सुस्त या चिड़चिड़ा हो, तो सावधान! उसे ये बीमारी हो सकती है

Dehydration: शिशुओं को सही देखभाल और षौषण की ज्यादा जरूरत होती है. अगर शिशु के शरीर में पानी की कमी (Dehydration In Baby Symptoms) है, तो इसका मतलब है कि उसके शरीर से अत्याधिक मात्रा में तरल पदार्थ समाप्त हो रहे हैं. या फिर हो सकता है कि वह पर्याप्त पेय पदार्थ नहीं ले रहा है.

Dehydration: बच्चा अगर बिना आंसू के रोए, सुस्त या चिड़चिड़ा हो, तो सावधान! उसे ये बीमारी हो सकती है

Dehydration: शरीर में पानी की कमी से कब्ज और पेट दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं

Dehydration: शिशुओं को सही देखभाल और षोषण की ज्यादा जरूरत होती है. अगर शिशु के शरीर में पानी की कमी (Dehydration In Baby Symptoms) है, तो इसका मतलब है कि उसके शरीर से अत्याधिक मात्रा में तरल पदार्थ समाप्त हो रहे हैं. या फिर हो सकता है कि वह पर्याप्त पेय पदार्थ नहीं ले रहा है. शिशुओं के शरीर में पानी की कमी होना काफी आम है. पर एक नवजात बच्चे के साथ परेशानी ये होती है कि वे शुरू से ही हर चीज को लेकर बहुत सेंसिटिव होते हैं. जैसे-जैसे वे बढ़ते रहते हैं, उनके शरीर का वजन बढ़ता-घटता रहता है. यह हमेशा आवश्यक नहीं होता है कि उनके शरीर का वजन (Weight) उनके स्वस्थ होने का संकेत हो. शिशुओं को पीने के लिए ज्यादा तरल पदार्थ न मिलें तो बच्चे के शरीर में पानी कमी हो जाती है. पानी की कमी (Dehydration) होने पर शिशु के शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. इन लक्षणों को पहचान कर बच्चों में पानी की समस्या दूर की जा सकती है.

Weight Loss: तोंद घटाना चाहते हैं तो इन 5 फूड को आज ही खाना छोड़ें, तेजी से कम होगी पेट की चर्बी!

वहीं इन्हें भी पेट और पाचान (Digestion) से जुड़ी कई परेशानियां भी हो सकती हैं. इसी तरह शिशु भी डिहाइड्रेशन का शिकार हो सकते हैं. पर शिशुओं में  डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी के लक्षण समझ पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, अगर शिशुओं में डिहाइड्रेशन के संकेतों के बारे में जान लें, तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि आपका शिशु डिहाइड्रेट है या नहीं. यहां जानिए कैसे पहचानें शिशुओं में पानी की कमी के लक्षण...



Turmeric Milk: सर्दियों में हल्दी वाला दूध इंफेक्शन के खतरे को करेगा दूर, कई और फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान!

sepsis infants probioticsDehydration: शिशुओं के शरीर में पानी की कमी के लक्षणों को पहचान कर उपाय करना चाहिए.


शिशुओं में डिहाइड्रेशन के 5 संकेत

1. बिना आंसू के रोना

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, वे रोना शुरू करते हैं और आंसू बहाते हैं. आंसू के बिना रोना आमतौर पर तब होता है जब शरीर पानी में पानी की कमी हो जा  ती है. ऐसा इसलिए क्योंकि शरीर में पानी की कमी से आंसू का उत्पादन नहीं होता है और बच्चा बिना आंसू के रो सकता है. ऐसे में कोशिश करें कि बच्चे को दूध और पानी पिलाएं और इसके साथ ही उनके पोषण का अच्छे से ध्यान दें. अगर बच्चा 6 महीने का हो गया है और तब उसके साथ ऐसा हुआ है तो बच्चे को ज्यादा से ज्यादा लिक्वीड चीजों को देने की कोशिश करें.

फायदों से भरी है सस्ता बादाम कही जाने वाली यह चीज, हड्डियों को बनाती है मजबूत

2. मुंह और स्किन का ड्राई लगना

नए मां-बाप के लिए अपने बच्चे को समझना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में उन्हें लग सकता है कि उनका बच्चा ठीक है, पर जरूरी नहीं कि ऐसा हो. पर बच्चे में पानी का कमी को समझने के लिए वे सबसे पहले उसके मुंह को देखे. ध्यान से चेक करें कि क्या उसके होंठ बार-बार सूख रहें है. साथ ही क्या उसका स्किन ड्राई है. जीभ का रंग और लार को देखकर कर भी मां-बाप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि कहीं उनका बच्चा प्यासा तो नहीं. या उसे कहीं पानी की कमी तो नहीं हो रही. इसके अलावा मुंह, होंठ और चेहरे के अंदर और आसपास सूखापन उनकी त्वचा को छिलने का कारण भी बन सकता है. डिहाइड्रेशन के कारण उनके हाथ और पैरों का तापमान सामान्य से अधिक या कम हो सकता है. यानी कि बहुत ज्यादा गर्म और ठंडा हो सकता है. इस संकेत को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

n2dsh9loDehydration: बच्चों में पानी की कमी के कई लक्षणों को पहचाना जा सकता है

Winter Comfort Food: सर्दी में शरीर को रखना है गर्म, तो खाएं बस ये 3 चीजें...


3. बच्चे के डायपर का सूखा रहना

अगर आप एक नए माता-पिता हैं, तो संभावना है कि आप पहले से ही बच्चे के शौचालय की आदतों से परिचित नहीं हैं. पर वक्त के साथ आप धारे-धारे परिचित हो सकते हैं. ऐसे में पहले छह महीनों में, एक दिन में 5-6 डायपर परिवर्तन सामान्य माना जाता है. हालांकि, अगर आप इसमें कुछ कमी और ज्यादा में बदलाव पर ध्यान देते हैं तो आप समझ जाएंगे कि आपका बच्चा ठीक है या नहीं. अगर आपके बच्चे में मल-मूत्र में बदलाव आया है या कमी हुई है तो समझिए उसे पानी की कमी हुई है. ऐसा भी हो सकता है कि आपके बच्चे को पर्याप्त भोजन न मिल रहा हो और इसी कारण से उसे टॉयलेट न आ रही हो. वहीं आप बच्चे के मूत्र के रंग को देखकर भी इस बात का पता लगा सकते हैं। आमतौर पर डिहाइड्रेशन के कारण मूत्र गहरे पीले रंग का हो सकता है, जो सामान्य नहीं है.

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को आया कार्डियक अरेस्ट, वेंटिलेटर पर, क्या होता है कार्डियक अरेस्ट और इसके लक्षण

4. सुस्त और बहुत ज्यादा सोना

वयस्कों की तरह, जब शिशुओं को उचित पोषण नहीं मिलता है, तो वे अधिक थक जाते हैं और सामान्य से अधिक सुस्त लगते हैं. डिहाइड्रेशन के कारण आपका बच्चा बार-बार सो भी सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने बच्चे की नींद की दिनचर्या पर नजर रखें. सुस्त और अधिक सोना सबसे अधिक बार नजरअंदाज किए गए डिहाइड्रेशन के संकेतों में से एक है. इसलिए इसका खास ख्याल रखें.

Health Tips: भूल गए ये 4 बातें तो भुगतने पड़ सकते हैं ये नुकसान, ऐसे रहें हमेशा फिट!


5. अधिक चिड़चिड़ा और कर्कश हो जाना

अगर आपका बच्चा भूखा है या उसमें पानी की कमी हो गई है, तो वह अधिक चिड़चिड़ा, कर्कश और उधम मचा सकता है. वो रह रह कर रो सकता है और आपको परेशान कर सकता है. आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ बच्चे रोते ही रहते हैं इतना कि आपको समझ न आए कि आज हुआ क्या है. ऐसे में हो सकता है कि उसे कोई परेशानी हो या वो बीमार हो. यही कारण है कि बच्चे के रोने को शांत करने के तरीकों में से फिड करना एक आसान उपाय माना जाता है. हालांकि, बच्चे बहुत अधिक कारणों से भी बच्चे चिड़चिड़ा और कर्कश सकते हैं, इसलिए आप अकेले इस कारण पर निर्भर नहीं हो सकते.

और खबरों के लिए क्लिक करें

Acidity: एसिडिटी से ये 5 सुपरफूड्स दिलाएंगे राहत, और भी हैं कई कमाल के फायदे! जानें कैसे करें सेवन

Winter Superfoods: सर्दियों में खाएं ये सुपरफूड्स, होंगे गजब के फायदे!

हाइट बढ़ाने के 5 घरेलू नुस्खे, जो बढ़ाएं लंबाई

फायदों से भरी है सस्ता बादाम कही जाने वाली यह चीज, हड्डियों को बनाती है मजबूत

Cholesterol: कोलेस्‍ट्रॉल लेवल को कम करने में ये 8 चीजें हैं कमाल! और भी कई शानदार फायदे


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Weight Loss: रस्सी कूदने से तेजी से घटेगी पेट की चर्बी! और भी हैं कई कमाल के फायदे

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -