होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Friendship Day 2018: ये तोहफा दोस्त को बना सकता है जिंदगी भर के लिए अमीर...

Friendship Day 2018: ये तोहफा दोस्त को बना सकता है जिंदगी भर के लिए अमीर...

अगर कुछ ऐसा आप उसे दे पाएं जो आज देने पर भी जिंदगी भर उसका साथ निभाए तो कैसा रहेगा... !

Friendship Day 2018: ये तोहफा दोस्त को बना सकता है जिंदगी भर के लिए अमीर...

Friendship Day 2018 इस बार 5 अगस्त को है. फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है. इस मौके पर यकीनन आप अपने दोस्त को कोई ऐसा तोहफा देने की सोच रहे होंगे जिसे वो जीवन भर अपने साथ रखे या ऐसा तोहफा जो उसे हमेशा याद रहे. बाजार में friendship day पर आपके दोस्त के लिए बहुत सी चीजें मौजूद हैं जो आप उसे तोहफे में देकर उसका दिल खुश कर सकते हैं और इस दिन को बना सकते हैं 'happy friendship day'. लेकिन अगर कुछ ऐसा आप उसे दे पाएं जो आज देने पर भी जिंदगी भर उसका साथ निभाए तो कैसा रहेगा... ! जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन बताने जा रहे हैं जो अपने दोस्त को गिफ्ट करके आप उसे जीवन भर के लिए अमीर बना सकते हैं, वो कहते हैं न 'हेल्थ इज वेल्थ', हां बस वही वाला अमीर...

क्‍या सेक्‍स के दौरान पुरुषों को भी होता है दर्द?

Sonali Bendre's health update: पति गोल्डी ने कहा सोनाली की हालत स्थिर है



इन 6 तरह के कॉन्‍ट्रासेप्टिव के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

यहां है वो पांच गिफ्ट जो आप अपने दोस्त को दे सकते हैं- 



जिम की मेंबरशिप
यह एक ऐसा तोहफा है जो आप अपने दोस्त को दे सकते हैं और वह आपको इसके लिए खूब सारा प्यार भी देगा और पसीना भी... आजकल बहुत से ऐसे जिम हैं जो बहुत कम पैसों में साल भर की मेंबरशिप देते हैं. अगर आपका बजट कम हो तो आप इसे साल भर के बजाए छह महीने की मेंबरशिप कार्ड भी उसे गिफ्ट कर सकते हैं. साल भर तक चलने वाला आपका यह तोहफा उसके बहुत काम का साबित होगा और सेहतमंद जीवन की ओर वो एक कदम बढ़ाएगा.

स्तन कैंसर के 70 फीसदी मामलों में नहीं होती कीमोथेरेपी की जरूरत...

प्रेगनेंसी के दौरान सेक्‍स करते वक्‍त न करें ये गलतियां

योगा या जुम्बा मेंबरशिप
हो सकता है कि आपके दोस्त को जिम जाने में रुचि न हो. तो सोचिए कि उसे क्या पसंद है. कोई तो ऐसी एक्टिविटी होगी जो उसे पसंद होगी. जैसे डांस, योगा जुम्बा या एरोबिक्स. इनमें से जो भी उसे पसंद है आप उसकी मेंबरशिप उसे दे सकते हैं. हो सकता है कि आपका यह गिफ्ट उसकी सारी टेंशन ही दूर कर दे और वह पहले से भी ज्यादा खुश रहने लगे. 

ये प्रोटीन ज्यादा खाया तो बढ़ सकता है कैंसर का खतरा...

मोटिवेशन
अगर आपका दोस्त पहले से ही जिम या किसी फिटनेस सेंटर की मेंबरशिप ले चुका है, लेकिन वहां जाता नहीं है, तो आप उसे मोटिवेशन के तौर पर अच्छा सा उसकी पसंद का जिम बैग गिफ्ट कर सकते हैं. या फिर उसके लिए नए आउटफिट गिफ्ट कर सकते हैं जो उसे जिम या फिटनेस सेंटर जाने के लिए प्रोत्साहित करें.

किट बैग
हर किसी को कोई न कोई स्पोर्टस पसंह है. आपको दोस्त को भी होगा. हो सकता है कि काम की आपधापी में और जिंदगी के तनाव में उससे वह खेल छूट गया हो. ऐसे में आप अपने दोस्त को उसके पसंदीदा खेल की किट गिफ्ट कर सकते हैं. जिससे वह समय निकाल कर वह काम कर सके जो उसे पसंद था या है. और साथ ही सेहतमंद भी बन सके.

दिल का रास्ता पेट से 
माना कि आपका दोस्त आपके दिल के बहुत करीब है. लेकिन फिर भी अगर वो अपने दिल की सुन रहा है और उसने फास्ट फूड और वह सब खाना बंद कर दिया है जो उसकी सेहत के लिए अच्छा नहीं तो आपके पास एक और रास्ता है उसके दिल के और करीब जाने का. आप उसे एक हेल्दी किट बना कर दे सकते हैं जिसमें खाने की वह चीजें हों जो आजकल उसके मेन्यू या डाइट प्लान का हिस्सा हैं.

फिटनेस गैजेट
आजकल बाजार में बहुत सारे फिटनेस गैजेट मौजूद हैं. आप अपने दोस्त के लिए उसकी पसंद और उसके लाइफस्टाइल से मेल खाता कोई भी गैजेट उसे गिफ्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो उसे अच्छे से इयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, फिटनेस वॉच वगैरह दे सकते हैं.


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और खबरों के लिए क्लिक करें.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -