होम »  कैंसर & nbsp;»  ये प्रोटीन ज्यादा खाया तो बढ़ सकता है कैंसर का खतरा...

ये प्रोटीन ज्यादा खाया तो बढ़ सकता है कैंसर का खतरा...

यह शोध कैंसर डिस्कवरी पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

ये प्रोटीन ज्यादा खाया तो बढ़ सकता है कैंसर का खतरा...

शरीर में मौजूद एक प्रोटीन की मात्रा कम करने से ट्यूमर का खतरा कम हो सकता है और इम्यूनोथेरेपी इलाज का प्रभाव बढ़ सकता है. एक नए अध्ययन में यह पता चला है. इम्यूनोथेरेपी कैंसर के इलाज का एक प्रकार है जो कैंसर से लड़ने में शरीर के प्राकृतिक रोग प्रतिरोधकों को बढ़ाता है.

अमेरिका में जॉन्स होपकिन्स किमेल कैंसर सेंटर के वैज्ञानिकों ने वाईएपी नाम के प्रोटीन की कम मात्रा का चूहों पर प्रयोग किया जिससे पता चला कि यह प्रोटीन ट्यूमर का खतरा कम करता है और इम्यूनोथेरेपी इलाज का प्रभाव बढ़ा सकता है.

वैज्ञानिकों ने बताया कि यह अध्ययन कैंसर से लड़ने के लिए मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अहम रणनीति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है. यह शोध कैंसर डिस्कवरी पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
 



और खबरों के लिए क्लिक करें.

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -