होम » अक्सर पूछे जाने वाले सवाल » डायबिटीक का प्लेटलेट कम होने की वजह क्या है?
डायबिटीक का प्लेटलेट कम होने की वजह क्या है?
Q: मेरे 40 साल के भाई को डायबिटीज है और उसे इस समय तेज बुखार और सरदर्द की शिकायत है. उसका सीबीसी किया गया, जिसमें उसका प्लेटलेट काउंट 46000 था. प्लीज बताएं ऐसा क्यों...
A:बुखार में प्लेटलेट कम होने के कई कारण हो सकते हैं. सबसे पहले तो आपको जांच करा कर बुखार के कारण का पता लगाना चाहिए कि कहीं इसके पीछे कोई और कारण न हो. इसके बाद एक सीबीसी और पीबीएफ टेस्ट कराएं. अगर पीबीएफ में कोई भी कारण न दिखे और प्लेटलेट काउंट लगातार नीचे जाता रहे तो ऐसे में बॉन मैरो जांच की सलाह दी जाती है.