होमोसेक्सुअल मैथुन कितना असुरक्षित है?
Q: मुझे एचआईवी के बारे में जानना है. मैं जानना चाहती हूं कि सेम सेक्स में यौन संबंध बनाना कितना सुरक्षित है. क्या आप मुझे बता सकते हैं कि होमोसेक्सुअल मैथुन कितना असुरक्षित है?
A:किसी एचआईवी पॉजिटिव पुरुष या महिला के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से व्यक्ति को एचआईवी संक्रमण का खतरा हो जाता है. अगर आपका पार्टनर एचआईवी संक्रमित नहीं है और आपने सुरक्षित होमोसेक्सुअल संबंध बनाएं हैं तो आपको एचआईवी होने का कोई खतरा नहीं होगा. गुदा या मुख मैथुन करने पर अगर शुरू से लेकर आखिर तक कंडोम का सही ढंग से इस्तेमाल किया गया हो तो संक्रमण होने का जोखिम बहुत कम होता है. अगर आपका पार्टनर एचआईवी पॉजिटिव है और आपने बिना कंडोम के गुदा या मुख मैथुन किया है तो भी यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि आपको संक्रमण हो ही गया है. सेक्स संपर्क के तुरंत बाद की गई जांच नेगेटिव आने का मतलब यह नहीं कि आपको संक्रमण होने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गई है, क्योंकि संक्रमण हो जाने की स्थिति में भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के लिए 12 से 24 हफ्ते तक का समय चाहिए होता है.