होम » अक्सर पूछे जाने वाले सवाल »  एचपीवी क्या है. इसके लक्षण क्या होते हैं?

एचपीवी क्या है. इसके लक्षण क्या होते हैं?

Q: मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी के है. इसके लक्षण क्या होते हैं?

A:वैसे तो ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी के लक्षण जल्दी समझ नहीं आते. लेकिन फिर कुछ लक्षणों को आप गौर करने पर संभाल लें. जैसे ह्यूमन पैपिलोमा वायरस यानी एचपीवी में शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मस्से जैसे बन जाते हैं. इन मस्सों को वॉर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा एचपीवी के वायरस कैंसर का कारण भी बन सकता है. एचपीवी के कारण वजाइना, सर्वाइकल कैंसर, पेनिस, एनस और ओरोफेरिन्क्स जैसे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. ह्यूमन पेपिलोमा में जननांग पर मस्से उभर आते हैं, जिनमें दर्द नहीं होता. लेकिन इसमें खुजली की शिकायत हो सकती है.

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com