आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 97 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद बढ़कर 2,983 पर पहुंच गई है जबकि वायरस से एक की मौत होने के बाद राज्य में मृतक संख्या 57 हो गई है. सरकारी बुलेटिन में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. वायरस से एक व्यक्ति की मौत पूर्वी गोदावरी जिले में हुई.
![कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में एक की मौत, 97 नये मामले कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में एक की मौत, 97 नये मामले](https://c.ndtvimg.com/2020-05/d4vtdp04_coronavirus-generic-bloomberg-650_625x300_20_May_20.jpg?q=50)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 97 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद बढ़कर 2,983 पर पहुंच गई है जबकि वायरस से एक की मौत होने के बाद राज्य में मृतक संख्या 57 हो गई है. सरकारी बुलेटिन में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. वायरस से एक व्यक्ति की मौत पूर्वी गोदावरी जिले में हुई.
बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में सामने आए नये मामलों में से, चार चेन्नई के कोयम्बेडू बाजार से जुड़े हैं. इस दौरान कुल 8,148 लोगों के नमूनों की जांच की गई और 55 लोगों को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 1,903 हो गई है.
राज्य में 759 लोग अब भी संक्रमित हैं. अन्य राज्यों से आए संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है जबकि 47 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं. वहीं विदेशों से लौटे कुल 111 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 49 मामले मंगलवार को सामने आए हैं. एक अलग बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में 3.22 लाख से अधिक जांच की गई. यहां स्वस्थ होने की दर 67.35 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.91 प्रतिशत है.
क्यों होता है गर्मियों में जुकाम या बंद नाक? इन नुस्खों से तुरंत मिलेगा आराम
7 वजहें, क्यों आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है एयर कंडीशनर
माइग्रेन: लक्षण, कारण, बचाव और नुस्खे
Immunity Boosting Juice: इम्यूनिटी बेहतर करेगा आंवला जूस, ये चीज डालने से होगा और भी फायदेमंद
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.