Background Image

गर्मियों में जुकाम?

Image Credit: Getty

क्यों होता है?
तुरंत आराम के नुस्‍खे

गर्मियों में जुकाम के कारण

फ्रिज का पानी पीने, बर्फ वाली चीज़ें खाने, गर्मी से एकदम एसी में आने जैसे कारणों से अक्सर सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी समस्याएं हो जाती हैं.

Video credit: Getty

Background Image

नुस्खे...

गर्मियों के मौसम में जुकाम बहुत परेशानी दे सकता है. हम यहां आपको बता रहे हैं, ऐसे आसान घरेलू उपाय, जो बहुत जल्दी राहत दिलाएंगे.

Image Credit: Getty

Background Image

दूध और हल्दी के गुण

गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीने से सर्दी-जुकाम में तेज़ी से फायदा होता है. यह एन्टी-वायरल और एन्टी-बैक्टीरियल होता है, जो मददगार होगा.

Image credit: Getty

अदरक वाली चाय

ताजा अदरक को बारीक कतर लें और उसमें एक कप गरम पानी या दूध मिलाएं. अच्छी तरह उबलने दें. इसे पीने से सर्दी-जुकाम से राहत मिलेगी.

Video credit: Getty

शहद और नींबू की दोस्ती

नींबू और शहद कई स्वास्थ्य समस्याओं में मददगार हैं. दो चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का जूस गुनगुने पानी में मिलाकर लें. राहत मिलेगी.

Image Credit: Getty

लहसुन में एलिसिन रसायन होता है, जो एन्टी-बैक्टीरियल, एन्टी-वायरल और एन्टी-फंगल है.  लहसुन की कलियों को घी में भूनकर खाएं.

लहसुन करेगा कमाल

Image Credit: Getty

तुलसी सर्दी-जुकाम के लिए रामबाण साबित हो सकती है. एक कप पानी में तुलसी की पत्तियां उबालकर काढ़ा बना लें. दिन भर इसे धीरे-धीरे पी लें.

तुलसी...

Image credit: Getty

पानी में एक चम्मच एप्‍पल साइडर विनेगर और शहद डालें. एक-दो कप पिएं. आराम मिलेगा.

सेब का सिरका

Image credit: Getty

और अपडेट्स के
लिए क्‍लिक करें

Image Credit: Getty

Click Here