Image Credit: Getty
लक्षण
सिर के एक ओर तेज दर्द उठता है. उल्टी, चक्कर, थकान, आंख व गर्दन में दर्द, नींद उड़ना, टेढ़ा-मेढ़ा दिखना और चिड़चिड़ापन इसके लक्षण हो सकते हैं.
Video Credit: Getty
कारण
यह आनुवांशिक बीमारी है. तनाव, लाइफस्टाइल भी कारण हो सकते हैं. कोशिश करें कि टाइम पर खाएं, सही खाएं और पूरी नींद लें.
Video Credit: Getty
नुस्खा नंबर एक
दालचीनी पाउडर में पानी डालकर पेस्ट तैयार करें और इसे माथे पर लगाएं. इसे तकरीबन 30 मिनट तक लगा रहने दें. गुनगुने पानी से धोएं. आराम मिलेगा.
Image Credit: Getty
पुदीना तेल में मेन्थॉल होता है, जो माइग्रेन अटैक को रोकने में कारगर हो सकता है. आप माथे पर पुदीने के तेल का लेप कर सकते हैं.
नुस्खा नंबर दो
Image Credit: Getty
माइग्रेन रोगियों को शराब, प्रोसेस्ड और जंक फूड, अचार युक्त भोजन, कैफीन और मिलावटी भोजन से दूर रहना चाहिए.
क्या न करें
Image Credit: Getty
Video Credit: Getty
माइग्रेन के लिए योगासन
हस्त-पादासन: खड़े होकर आगे की ओर झुकें. यह योगासन नाड़ी तन्त्र में खून की आपूर्ति को सही करता है. इससे माइग्रेन के दर्द में राहत मिल सकती है.
बैठकर पैरोंं को आगे की ओर करें. दोनों हाथों को आगे की ओर ले जाते हुए झुकें. इस योगासन से तनाव दूर होता है. यह सिरदर्द में आराम दिलाता है.
पश्चिमोतानासन
Image Credit: Getty
आहार से माइग्रेन को कंट्रोल किया जा सकता है. अनाज, सी-फूड और हरी सब्जियों में मैग्नीशियम होता है. मैग्नीशियम माइग्रेन के दर्द में राहत दिला सकता है.
आहार से करें माइग्रेन पर वार
Image Credit: Getty
सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए