मुंबई में कोविड-19 (Covid 19 Cases in Mumbai) मामलों में रोजाना वृद्धि को ध्यान में रखते हुए स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) ने अपनी 11 इमारतों को पृथकवास केंद्र (Isolation Centre) स्थापित करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) को सौंप दिया.

मुंबई में कोविड-19 (Covid 19 Cases in Mumbai) मामलों में रोजाना वृद्धि को ध्यान में रखते हुए स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) ने अपनी 11 इमारतों को पृथकवास केंद्र (Isolation Centre) स्थापित करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) को सौंप दिया.
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.. एसआरए के अधिकारी ने बताया कि 2080 कमरों वाले एसआरए के कम से कम 11 भवनों का उपयोग पृथकवास केंद्रों के रूप में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये इमारत बीएमसी के पश्चिमी और पूर्वी दोनों वार्डों में स्थित हैं.
एसआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक कपूर ने कहा कि एसआरए इन इमारतों को नगर निकाय को सौंपने के लिए विभिन्न डेवलपर्स के साथ समन्वय में पिछले 20 दिनों से युद्ध स्तर पर काम कर रहा था.
अधिकारी ने कहा, ‘‘एसआरए ने अब तक विभिन्न उपनगरीय क्षेत्रों में 11 नई इमारतों को बीएमसी को सौंप दिया है.'' उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जरूरत पड़ने पर इस तरह की इमारतें और भी उपलब्ध करायी जाएंगी.
इसके अलावा, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने सोमवार को 1,000-बेड का कोविड-19 अस्पताल नगर निकाय को सौंप दिया.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
रोजाना पिएंगे यह शेक तो कंट्रोल में रहेगा ब्लड प्रेशर, हाई बीपी को कम करने का है आसान उपाय
काला जीरा वजन घटाने में कर सकता है दवा का काम, Belly Fat कम करने के साथ देता है ये 4 जबरदस्त फायदे!
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.