Coronavirus Update: भारत में कोविड-19 (Covid-19) के एक दिन में सर्वाधिक 45,720 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख को पार कर गई. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 29,861 हो गई.

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 45,720 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख को पार कर गई. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 29,861 हो गई.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में तीन दिन के अंदर ही कोविड-19 के मामले 11 लाख से 12 लाख के पार पहुंच गए हैं. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अब केविड-19 के 12,38,635 मामले हैं, जिनमें से 7,82,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
प्रोटीन का ज्यादा सेवन करने से कब्ज की समस्या के साथ हो सकते हैं ये 5 नुकसान!
देश में अभी 4,26,167 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.18 प्रतिशत है. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार एक दिन में सामने आए 45,720 मामलों में से सबसे अधिक 10,576 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद तमिलनाडु में 5,849, कर्नाटक में 4,764, उत्तर प्रदेश में 2,300, पश्चिम बंगाल में 2,291, तेलंगाना में 1,554, बिहार में 1,417, असम में 1,390, दिल्ली में 1,227, ओडिशा में 1,078, केरल में 1,038 और गुजरात में 1,020 मामले सामने आए.
वर्क फ्रॉम होम में गर्दन और कंधों में हो रहा है दर्द? राहत पाने के लिए करें ये 3 कारगर एक्सरसाइज
यह आंकड़ा नए मामलों का करीब 75 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,129 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 518 लोग तमिलनाडु के थे. इसके बाद महाराष्ट्र में 280, आंध्र प्रदेश में 65, कर्नाटक में 55, पश्चिम बंगाल में 39, उत्तर प्रदेश में 34, दिल्ली में 29, गुजरात में 28, मध्य प्रदेश में 14, जम्मू-कश्मीर में 10, तेलंगाना और झारखंड में नौ-नौ, हरियाणा में आठ, असम, पंजाब तथा राजस्थान में छह-छह, ओडिशा में पांच, गोवा तथा उत्तराखंड में दो-दो, केरल, पुडुचेरी, त्रिपुरा और चंडीगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
देश में अभी तक कोविड-19 की 1.5 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 22 जुलाई तक देश में 1,50,75,369 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 3,50,823 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई. कोविड-19 से अभी तक 29,861 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 12,556 लोगों ने जान गंवाई है.
इसके बाद दिल्ली में 3,719 तमिलनाडु में 3,144, गुजरात में 2,224, कर्नाटक में 1,519, उत्तर प्रदेश में 1,263, पश्चिम बंगाल में 1,221, आंध्र प्रदेश में 823, मध्य प्रदेश में 770, राजस्थान में 583 और तेलंगाना में 372 लोगों की मौत हुई. हरियाणा में कोविड-19 से 372, जम्मू कश्मीर में 273, पंजाब में 269, बिहार में 217, ओडिशा में 108, असम तथा झारखंड में 64, उत्तराखंड में 57 और केरल में 45 लोगों ने जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से पुडुचेरी में 31, छत्तीसगढ़ में 29, गोवा में 28, चंडीगढ़ में 13, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में नौ, मेघालय में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन और दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख में दो-दो व्यक्ति की मौत हुई.
30 के बाद कैसे करें त्वचा की देखभाल, बढ़ती उम्र में फाइन लाइंस, झुर्रियां से बचाव के नुस्खेअपने दूध के गिलास में मिलाएं कद्दू के बीज और शहद
उसने बताया कि मृतकों में से 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही अन्य बीमारियां भी थी. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 3,37,607 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 1,86,492, दिल्ली में 1,26,323, कर्नाटक में 75,833, आंध्र प्रदेश में 64,713, उत्तर प्रदेश में 55,588, गुजरात में 51,399, पश्चिम बंगाल में 49,321 और तेलंगाना में 49, 259 मामले सामने आए हैं. राजस्थान में 32,334, बिहार में 30,369, हरियाणा में 28,186, असम में 26,772 और मध्य प्रदेश में 24,842 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
ओडिशा में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,835, जम्मू-कश्मीर में 15,711 हो गए. केरल में अब तक संक्रमण के 15,032 जबकि पंजाब में 11,301 मामले सामने आए हैं. झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,485, छत्तीसगढ़ में 5,968, उत्तराखंड में 5,300, गोवा में 4,176, त्रिपुरा में 3,449, पुडुचेरी में 2,300, मणिपुर में 2,060, हिमाचल प्रदेश में 1,725 और लद्दाख में 1,206 मरीज हैं.
नगालैंड में संक्रमण के 1,084, अरुणाचल प्रदेश में 949, चंडीगढ़ में 793 और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 733 मामले सामने आए हैं. मेघालय में 514, सिक्किम में 438, मिजोरम में 317 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 221 लोग संक्रमित मिले हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.''
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.