बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने बताया कि सोमवार को मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,033 नए मरीज सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,129 हो गयी.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि सोमवार को मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,033 नए मरीज सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,129 हो गयी. बीएमसी बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में संक्रमण से 39 मरीजों की मौत हुई. अब तक शहर में संक्रमण से 6,119 लोग की मौत हुई है. आज जिन 39 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई उनमें 27 अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.
महज 36 मिनट में आएंगे कोविड-19 जांच के नतीजे, सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने खोजी तकनीक
बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय में छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
इससे पहले छह और 11 जुलाई को भी संक्रमण से 39 लोग के लोगों की कोविड-19 से मौत हुई थी. अच्छी खबर यह है कि मुम्बई में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 73 फीसद हो गयी जबकि नए मामलों के आने की दर घटकर 1.03 रह गयी. मामलों के दोगुने होने के समय में भी सुधार हुआ है और अब यह 68 दिन हो गयी है.
महाराष्ट्र में कमियों के बाद अस्पताल से छीन लिया गया COVID-19 सुविधा का दर्जा
पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,74,289 हुए
बीएमसी ने बताया कि 1,706 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और इसके साथ ही संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 81,944 हो गई. मुंबई में 21,812 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोमवार को अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के 859 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.