संक्रमण के कुल मामलों में सबसे अधिक 1,18,311 मामले सिंध में हैं. इसके बाद पंजाब में 92,073, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,397 , इस्लामाबाद में 14,884, बलोचिस्तान में 11,601 , पीओके में 2,034 और गिलगित-बल्तिस्तान में 1,989 मामले हैं. अधिकारियों ने बताया कि देश में अभी तक कुल 18, 90, 236 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 22,056 नमूने पिछले 24 घंटे में जांचे गए.
इस्लामाबाद, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,176 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,74,289 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान वायरस से संक्रमित 22 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,842 हो गई.
संक्रमण के कुल मामलों में सबसे अधिक 1,18,311 मामले सिंध में हैं. इसके बाद पंजाब में 92,073, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,397 , इस्लामाबाद में 14,884, बलोचिस्तान में 11,601 , पीओके में 2,034 और गिलगित-बल्तिस्तान में 1,989 मामले हैं. अधिकारियों ने बताया कि देश में अभी तक कुल 18, 90, 236 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 22,056 नमूने पिछले 24 घंटे में जांचे गए.
मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस की स्थिति अब बेहतर हो रही है. मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है और नए मामले कम सामने आ रहे हैं. उसने कहा कि कुल 2,74,289 मामलों में से 2,41,026 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 27, 421 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है. मंत्रालय ने कहा कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 87.87 प्रतिशत है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.