होम »  ख़बरें »  World Cancer Day 2019: कैंसर को रोका भी जा सकता है! पर कैसे? यहां जानें

World Cancer Day 2019: कैंसर को रोका भी जा सकता है! पर कैसे? यहां जानें

World Cancer Day:स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कैंसर के 90 फीसदी मामले मुंह और फेफड़े से संबंधित पाए जा रहे हैं. साथ ही मरीजों में अन्य तरह के कैंसर भी देखे जा रहे हैं

World Cancer Day 2019: कैंसर को रोका भी जा सकता है! पर कैसे? यहां जानें

World Cancer Day 2019: स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कैंसर के 90 फीसदी मामले मुंह और फेफड़े से संबंधित पाए जा रहे हैं. साथ ही मरीजों में अन्य तरह के कैंसर भी देखे जा रहे हैं. सावधानी बरतकर कैंसर को पनपने से रोका जा सकता है. विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2019) पर उन्होंने लोगों से तंबाकू की लत छोड़ने की अपील की है. टाटा मेमोरियल सेंटर के हेड-नेक कैंसर सर्जन प्रोफेसर डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा, "मेरे लगभग नब्बे फीसदी मरीज तंबाकू उपभोक्ता हैं. हमने पाया है कि धुआं रहित तंबाकू सेवन करने वालों को कम उम्र में ही कैंसर हो जाता है और इनकी मृत्यु दर भी अधिक है. अधिकांश उपयोगकर्ता युवावस्था में तंबाकू का सेवन दूसरे की देखा-देखी और विज्ञापनों के प्रति आकर्षित होकर शुरू करते हैं." 

उन्होंने कहा, "यह बहुत ही दुख की बात है कि ऐसे युवाओं की मौत बहुत कम उम्र में हो जाती है. हमें अपने युवाओं को बचाने के लिए गुटखा, खैनी, पान मसाला आदि के खिलाफ आंदोलन चलाने की जरूरत है." 



विश्व कैंसर दिवस: पुरुषों से ज्यादा औरतों के लिए खतरनाक है तंबाकू! इस राज्य में हर साल मरते हैं 90,000 लोग...




क्या कहते हैं आंकडे (World Cancer Day: Cancer Statistics)

ग्लोबल एडल्ट तंबाकू सर्वेक्षण 2017 के अनुसार, देश में धूम्रपान (Smoking and Cancer) करने वाले 10.7 फीसदी वयस्क भारतीय (15 वर्ष और उससे अधिक) की तुलना में धूम्रपान धुआं रहित तंबाकू (एसएलटी) का सेवन करने वाले 21.4 फीसदी हैं. इससे त्रिपुरा (48 फीसदी), मणिपुर (47.7 फीसदी), ओडिशा (42.9 फीसदी) और असम (41 फीसदी) सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश (3.1 फीसदी), जम्मू और कश्मीर (4.3 फीसदी), पुदुच्चेरी (4.7 फीसदी) और केरल (5.4 फीसदी) सबसे कम प्रभावित राज्य हैं. संबंध हेल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) के ट्रस्टी संजय सेठ ने कहा, "विभिन्न कार्यक्रमों और बड़े आयोजनों में पान मसालों के आकर्षित करने वाले विज्ञापन होते हैं जो तंबाकू उत्पादों के लिए सरोगेट हैं. पियर्स ब्रॉसनन सहित कई हॉलीवुड सितारे टेलीविजन, सिनेमा और यहां तक कि क्रिकेट मैचों में पान मसाले का प्रचार करते हैं." 

HDL या गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के 5 आसान और बेस्ट तरीके...

कोर्ट के फैसले के बावजूद सेहत को नहीं चुन रहे लोग

Cancer : उन्होंने कहा, "23 सितंबर, 2016 को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद भी आदेश का पालन बहुत कम हो रहा है. बच्चों को विज्ञापन के आकर्षण से बचाने के लिए राज्य सरकारों को इसे प्रभावी रूप से लागू करना चाहिए." चिकित्सकों का कहना है कि जो महिलाएं गर्भावस्था के दौरान धुआं रहित तंबाकू का सेवन करती हैं, उनमें एनीमिया होने का खतरा 70 फीसदी अधिक होता है. यह कम जन्म के वजन और फिर भी दो-तीन बार जन्म के जोखिम को बढ़ाता है. महिलाओं में धुआं रहित तंबाकू उपयोगकर्ताओं में मुंह के कैंसर का खतरा पुरुषों की तुलना में आठ गुना अधिक होता है. उन्होंने कहा कि इसी तरह धुआं रहित तंबाकू सेवन करने वाली महिलाओं में हृदय रोग का खतरा पुरुषों की तुलना में दो से चार गुना अधिक होता है. इस तरह की महिलाओं में पुरुषों की तुलना में मृत्युदर भी अधिक होती है.

Indigestion Problem? नहीं पचता खाना, रहती है गैस और पेट में दर्द, तो यह घरेलू नुस्खा आ सकता है काम...

सर्दियों में गठिया: कैसे करें गठिया का दर्द कम, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज


तंबाकू का सेवन कम कर कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है

वॉयस ऑफ टोबैको विक्टिम्स (वीओटीवी) के संरक्षक व मैक्स अस्पताल के कैंसर सर्जन डॉ. हरित चतुर्वेदी ने कहा, "धूम्ररहित तंबाकू के उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ी है, क्योंकि पहले के तंबाकू विरोधी विज्ञापनों में सिगरेट और बीड़ी की तस्वीरें ही दिखाई जाती थीं. लोगों में धारणा बन गई कि केवल सिगरेट और बीड़ी का सेवन ही हानिकारक है, इसलिए धीरे-धीरे धुआं रहित तंबाकू की खपत बढ़ गई." उन्होंने कहा, "लोग लंबे समय तक तंबाकू चबाते हैं, ताकि निकोटीन रक्त में पहुंचे. इस तरह वे लंबे समय तक बैक्टीरिया के संपर्क में रहते हैं. ऐसे में कैंसर और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है." 

और खबरों के लिए क्लिक करें.


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -