होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Coronavirus Outbreak In India: क्‍या है नोवेल कोरोना वायरस, कैसे फैलता है, कारण, लक्षण और बचाव के उपाय...

Coronavirus Outbreak In India: क्‍या है नोवेल कोरोना वायरस, कैसे फैलता है, कारण, लक्षण और बचाव के उपाय...

Novel Coronavirus: नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. माना जा रहा है क‍ि इस वायरस के फैलने की शुरुआत चीन से हुई है. वहीं, चीन के वुहान शहर में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखा गया. इसके अलावा जापान, थाईलैंड, सिंगापुर और अब भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं.

Coronavirus Outbreak In India: क्‍या है नोवेल कोरोना वायरस, कैसे फैलता है, कारण, लक्षण और बचाव के उपाय...

Coronavirus Update: ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचें जिनको यह वायरस है.

खास बातें

  1. डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस का संबंध सी-फूड से है.
  2. यह एक इंसान से दूसरे इंसान को संक्रम‍ित करता है.
  3. कोरोना वायरस के लक्षणों को समझना जरूरी है.

Novel Coronavirus: नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. माना जा रहा है क‍ि इस वायरस के फैलने की शुरुआत चीन से हुई है. वहीं, चीन के वुहान शहर में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखा गया. इसके अलावा जापान, थाईलैंड, सिंगापुर और अब भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं. इस वायरस के तेजी से फैलने के कारण नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को चीन से आने वाले यात्रियों की चार और हवाईअड्डों-चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद व कोचीन पर जांच को विस्तार दे दिया. ऐसा नोवेल कोरोनावायरस डिजीज (Coronavirus Disease) के खतरे को देखते हुए भारत के कई शहरों में कोरोनावायरस के संदिग्ध मिले हैं. कोरोनावायरस के चलते भारत में भी दहशत देखने करो मिल रही है. ऐसे में आपके मन में यह सवाल उठाना लाजमी है क‍ि आख‍िर नोवेल कोरोना वायरस क्या है, नोवेल कोरोना वायरस के लक्षण क्‍या होते हैं और इससे बचाव के उपाय क्‍या हो सकते हैं. चल‍िए जानते हैं- 

छोटे कद के लोगों को वजन घटाने में क्यों होती है मुश्किल! जानें कारण और तेजी से वजन घटाने के 5 तरीके



नोवेल कोरोना वायरस क्या है, नोवेल कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के उपाय (Coronavirus or SARS: Symptoms, Causes, Prevention)



क्‍या है नोवेल कोरोना वायरस (What Is Coronavirus)

डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस का संबंध सी-फूड से है. कोरोना वायरस की खतरनाक बात यह है क‍ि यह वायरस ऊंट, बिल्ली और  चमगादड़ समेत और भी कई जानवरों में प्रवेश कर रहा है. कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और लोगों को बीमार कर रहा है. हालांक‍ि कम ही मामले देखे गए जिनमें यह पशुओं से इंसानों में संचार‍ित हुआ हो. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उपमंत्री ली बिन ने बताया कि कोरोनावायरस सांस के जरिए फैलता है और इससे 'वायरल म्यूटेशन' होने या वायरस के ज्‍यादा फैलने की संभावना बनती है.

स्टेमिना बढ़ाने के लिए दवा का काम करेंगी ये 5 चीजें! डाइट में शामिल कर खुद देखें असर

दरअसल कोरोना वायरस (सीओवी) विषाणुओं के बृहत परिवार का सदस्य है, जिसकी वजह से सामान्य सर्दी से लेकर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम जैसी बीमारियां हो रही हैं, लेकिन अब तक चीन में छह लोगों की जान ले चुका यह विषाणु कुछ अलग तरह का है जिसे पहले नहीं देखा गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि नए सीओवी की प्रजाति के लक्षण दिसंबर में वुहान में दिखने शुरू हुए थे और अबतक 300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. 

डॉक्‍टर से जानें क्‍या है कोरोना वायरस, कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय, Watch Video-

इन योगा आसनों से डायबिटीज और ब्लड शुगर को आसानी से करें कंट्रोल! इफेक्टिव होने के साथ हैं आसान

कैसे फैलता है कोरोना वायरस (Coronavirus: How Does Coronavirus Spread)

कोरोना वायरस कैसे फैलता है, इस बारे में जानकारी देते हुए डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा था क‍ि इस बात की पूरी संभावना है क‍ि यह एक इंसान से दूरे इंसान को संक्रम‍ित करता है.  डब्ल्यूएचओ के मुताबिक सीओवी विषाणुओं के ज्यादा बड़ी प्रजाति है, जिसकी वजह से सामान्य सर्दी से लेकर मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एमईआरएस-सीओवी) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एसएआरएस-सीओवी) जैसी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं.

t8k5o09k

What Is Coronavirus: डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस का संबंध सी-फूड से है. 

कोरोना वायरस के लक्षण (Coronavirus or SARS: Symptoms)

कोरोना वायरस के लक्षणों को समझना जरूरी है. यह वायरस इंसान की किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है. आमतौर पर कोरोना वायरस के लक्षण निमोनिया जैसे हो सकते हैं. इसमें जुखाम, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं. इससे ग्रस्त लोगों में सांस से जुड़ी समस्याएं, बुखार, खांसी आदि हैं. ज्यादा गंभीर मामलों में संक्रमण की वजह से निमोनिया, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, गुर्दे खराब होना और मौत तक हो सकती है.

छोटे कद के लोगों को वजन घटाने में क्यों होती है मुश्किल! जानें कारण और तेजी से वजन घटाने के 5 तरीके

कोरोना वायरस से बचाव के उपाय (Coronavirus or SARS: Prevention)

- सबसे जरूरी बात, जोक‍ि ऊपर का लेख पढ़ कर आपको समझ आ गई होगी और सरकार की सलाह के बाद भी आप समझ गए होंगे क‍ि वहां जाने से बचें जहां यह फैला हुआ है. 
- दूसरी बात ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचें जिनको यह वायरस है. 
-  तीसरी सबसे जरूरी बात यह क‍ि डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस का संबंध सी-फूड से है, तो इससे दूरी बना लें. 
- इसके अलावा खुद को वायरस से दूर रखने के ल‍िए हाइजीन का पूरा ध्‍यान रखें. सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें.
- कोश‍िश करें जितना हो सके बिना मास्‍क के बाहर न निकले. (इनपुट- भाषा)

और खबरों के लिए क्लिक करें

ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!

ये 5 चीजें हो सकती हैं थाइराइड का अचूक इलाज! जानें क्या खाने से करें परहेज, ऐसे पहचानें लक्षण

सेब का सिरका है वजन घटाने के लिए है कमाल, 5 वजहों से जानें क्यों है असरदार!

क्या होता है लो ब्लड प्रेशर, जानें लक्षण, कारण और इससे बचने के उपाय! 


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये 10 तरीके हैं डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए जबरदस्त! जल्द मिलेगा फायदा



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -