होम »  वुमन्स हेल्थ & nbsp;»  Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है, जानें कारण, लक्षण और उपाय

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है, जानें कारण, लक्षण और उपाय

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर सबसे खतरनाक कैंसर में से एक है. ज्यादातर लोगों को ब्रस्ट कैंसर के लक्षणों के बारे में पता नहीं होता है. इसीलिए वह इसके उपाय समय रहते इसके उपाय नहीं ढूंढ पाते हैं. तो आइए हम बताते हैं आपको इसके लक्षणों और उपायों के बारे में..

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है, जानें कारण, लक्षण और उपाय

Breast Cancer: वजन ज्यादा होना और अक्सर शराब का सेवन करने से भी ब्रेस्ट कैंसर होता है

खास बातें

  1. ब्रेस्ट कैंसर के कारण क्या होते हैं इसको जानना काफी जरूरी होती
  2. ज्यादा उम्र में पहला बच्चा होना भी ब्रेस्ट कैंसर का कारण है
  3. यहां जानें ब्रेस्ट कैंसर के कारण, लक्षण और उपायों के बारे में

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर सबसे खतरनाक कैंसर में से एक है, जो ज्यादातर महिलाओं को होता है. ब्रेस्ट कैंसर के कारण और लक्षणों को पहचानना सबसे जरूररी होता है. ब्रेस्ट कैंसर का कारण यातायात के दौरान होने वाला वायु-प्रदूषण हो सकता है. ब्रेस्ट कैंसर में कैंसर सेल्स ब्रेस्ट के टिश्यूज में बनती हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर का कारण बनती है. ब्रेस्ट के सेल्स से शुरू होकर ब्रेस्ट कैंसर आसपास के टिश्यूज (Tissues) और पूरे शरीर में फैल सकता है. ब्रेस्ट कैंसर के कारणों जानना और लक्षणों को पहचानना ही इसके उपाय का पहला कदम हो सकता है. एक शोध में यह बात प्रकाश में आई है. हम यहां आपको बताएंगे कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या होते हैं और ब्रेस्ट कैंसर के उपाय क्या हैं. लोगों के मन में कई रहते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर का लेटेस्ट इलाज क्या है, बिना ऑपरेशन ब्रेस्ट कैंसर का इलाज क्या है या फिर ब्रेस्ट कैंसर की पहचान कैसे करें. इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलने वाले हैं. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को पहचानने के बाद तुरंत इसके उपाय के लिए डॉक्ट से संपर्क करें. शरीर के किसी अंग में होने वाली कोशिकाओं (cells) की अनियंत्रित वृद्ध‍ि कैंसर का प्रमुख कारण होती है. कई लोग ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और उपाय जानने की इच्छा होती है, उनकी इच्छा को शांत करने के लिए हम यहां आपको जानकारी दे रहे हैं.

यह भी जान लेना जरूरी है कि कैंसर कैसे हो सकता है, कैंसर कैसे फैलता है (How cancer starts, grows and spreads) तो बता दें कि शरीर में बने ये टिश्यू लगातार बढ़ते रहने से इस टिश्यू के टुकड़े खून के रास्ते शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंचते हैं और नई जगह पर विस्तार करने लगते हैं. इसे मेटास्टेसिस (Metastasis) कहा जाता है. मेटास्टेसिस (Metastasis) भी कैंसर का एक स्तर ही है. स्तन कैंसर होने पर पहले या दूसरे चरण में ही इसका पता चलना जाने से सही समय पर इसका इलाज संभव है. या कहें कि इसका प्रति जागरूकता ही ब्रेस्ट कैंसर का रामबाण इलाज है. अगर आप स्तर कैंसर के प्रति जागरूक हैं, तो इसके लक्षणों को पहचानकर आप इसका इलाज सही समय पर करवा सकते हैं. आइए सबसे पहले जानते हैं स्तन कैंसर के सामान्य कारण और उपाय..

Breast Cancer: सुबह जल्दी उठें और खाएं ये 5 चीजें, नहीं होगा ब्रेस्ट कैंसर!



breast cancer

Breast Cancer: वायु-प्रदूषण से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा पैदा हो सकता है



Air Pollution से है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा! ये 5 चीजें चाएंगी स्तन कैंसर से

ब्रेस्ट कैंसर के कारण |Causes Of Breast Cancer

1. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बच्चे पैदा न करना
2. ज्यादा उम्र में पहला बच्चा होना. 
3. स्‍तनपान न कराना
4. वजन ज्यादा होना और अक्सर शराब का सेवन करना.
5. अनुवांशि‍क रूप से भी स्तन कैंसर की बीमारी होना संभव है.  
6. ब्रेस्ट पर गांठ होना.
7. वक्त से पहले मासिक धर्म होने से भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है.

Stage-Zero Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को है स्टेज जीरो ब्रेस्ट कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण | Symptoms Of Breast Cancer

1. ब्रेस्ट के आकार में बदलाव महसूस होना, 
2. ब्रेस्ट या बांह के नीचे की ओर गांठ महसूस होना. 
3. ब्रेस्ट को दबाने पर दर्द होना
4. ब्रेस्ट में सूजन आ जाना 

आप खुश हैं अपने यौन जीवन से? हेल्थ कोच द्वारा दिए गए टिप्स यहां पढ़ें

स्तन कैंसर को रोकने के उपाय | Ways to prevent breast cancer
 

1. एक्सरसाइज और योगा को नियमित तौर पर करें. 
2. सूर्य के तेज किरणों के प्रभाव से बचें.
3. धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन न करें.
4. नमक का ज्यादा सेवन न करें. 
5. रेड मीट के अधि‍क सेवन से बचें.
6. गर्भनिरोधक गोलियों का लगातार सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

ब्रेस्‍ट कैंसर: जानिए इसके कारण और रोकथाम के उपाय


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और खबरों के लिए क्लिक करें.

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -