धारावाहिक 'ये हैं मोहब्बतें' में बेहतरीन अभिनय करने वाली कलाकार शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गई हैं.
ये हैं मोहब्बतें’’ में मिर्जा ने सिमरन ‘सिम्मी’ भल्ला खुराना का किरदार निभाया था.
धारावाहिक 'ये हैं मोहब्बतें' में बेहतरीन अभिनय करने वाली कलाकार शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. मिर्जा ने कहा कि उनमें संक्रमण की पुष्टि पिछले हफ्ते हुई थी और उनकी सेहत अब बेहतर हो रही है. मिर्जा ने खुद एक बयान जारी कर कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने कहा, कठिन वक्त हमेशा नहीं रहता, लेकिन मजबूत लोग हमेशा रहते हैं. एक हफ्ते पहले मुझमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अब मेरी सेहत बेहतर हो रही है.
वैसे मैं ठीक हूं. उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन पीरियड ने उन्हें प्यार और भलाई की शक्ति से परिचित कराया. गौरतलब है कि एकता कपूर के धारावाहिक ‘‘ये हैं मोहब्बतें'' में मिर्जा ने सिमरन ‘सिम्मी' भल्ला खुराना का किरदार निभाया था.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
कर्नाटक में कोविड-19 के 10,415 नए मरीज, 24 घंटे में गुजरात और प्रयागराज में आए इतने केस!
दिल के लिए खतरनाक हो सकती हैं हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और क्लोरोक्वीन
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.