होम »  ख़बरें »  Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस से निपटने के लिए दवाओं की कमी नहीं!

Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस से निपटने के लिए दवाओं की कमी नहीं!

Coronavirus Live Updates: एक ओर भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर दहशत का माहौल है. लोगों में होली के मौके पर खुद को संक्रमण से बचाए रखने की कवायद है. और यह बात डर को और भी बढ़ा रही है क‍ि कोरोना वायरस की दवाई (Coronavirus Medicine) उपलब्‍ध नहीं है. इसी बीच केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री वी.सदानंद गौड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए देश में दवाओं (Medicine) की कोई कमी नहीं है.

Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस से निपटने के लिए दवाओं की कमी नहीं!

Coronavirus Updaes: कोरोना वायरस की दवाई (Coronavirus Medicine) उपलब्‍ध नहीं है

Coronavirus Live Updates: एक ओर भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर दहशत का माहौल है. लोगों में होली के मौके पर खुद को संक्रमण से बचाए रखने की कवायद है. और यह बात डर को और भी बढ़ा रही है क‍ि कोरोना वायरस की दवाई (Coronavirus Medicine) उपलब्‍ध नहीं है. इसी बीच केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री वी.सदानंद गौड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए देश में दवाओं (Medicine) की कोई कमी नहीं है. इंडिया फार्मा एंड मेडिकल डिवाइस 2020 सम्मेलन को संबोधित करते हुए गौड़ा ने आश्वासन दिया कि अब तक, सरकार मजबूत निगरानी तंत्र के माध्यम से देश में कोरोना के प्रसार (Corona Virus Spread) को सीमित रखने में सफल रही है. गौड़ा ने कहा, "वैश्विक स्तर पर कोरोना के प्रकोप ने फार्मा क्षेत्र के समक्ष एक बड़ी चुनौती खड़ी करने के साथ ही इस क्षेत्र के लिए अवसरों के द्वार भी खोले हैं."

क्‍या होम्‍योपैथिक दवा Arsenicum Album है कोरोना वायरस का इलाज, Doctor से जानें दवाई के बारे में और कैसे खाएं इसे

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, "कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी किसी भी घटना से निपटने के लिए सरकार, अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों और फार्मा क्षेत्र की ओर से पूरी तैयारी की गई है."



उन्होंने कहा, "फार्मा क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. बढ़ती आबादी, समृद्धि और स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता इस क्षेत्र में आगे निवेश करने के लिए एक बहुत अच्छा अवसर प्रदान करती है. यदि इन अवसरों का ठीक से लाभ उठाया जाए, तो भारतीय फार्मा उद्योग का बाजार 2025 तक 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का और चिकित्सा उपकरण उद्योग 2025 तक 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर का हो सकता है."

उन्होंने बताया कि सरकार ने बड़ी संख्या में औषधि और चिकित्सा उपकरण पार्क विकसित करने की योजना बनाई है, जिसके तहत केंद्र सरकार इन पार्को में सामान्य सुविधा केंद्रों के निर्माण के लिए राज्य सरकारों को सहायता के रूप में एकमुश्त राशि प्रदान करती है. ऐसे पार्को के लिए गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से कई प्रस्ताव मिले हैं जो विचाराधीन हैं.



Coronavirus Outbreak: क्या होता है कोरोनावायरस, कैसे तेजी से फैल रहा है? एक से दूसरे में इंसान को होने का है खतरा!

गौड़ा ने कहा कि विकासशील देशों में जहां आबादी का एक बड़ा वर्ग अभी भी गरीब है और जहां चिकित्सा खर्च आय की तुलना में बहुत अधिक हैं, दवाएं खरीदने का सामथ्र्य समाज की प्रमुख चिंताओं में से एक है. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि घरेलू फार्मा उद्योग ने देश और विदेश में विनिर्माण और आपूर्ति के मामले में काफी सफलता हासिल की है, हालांकि, इस मोर्चे पर बहुत कुछ किया जाना अभी बाकी है.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना (पीएमबीजेपी) लागू की है. इसका उद्देश्य आम जनता तथा विशेष रूप से गरीब और वंचित तबके को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराना है.

जन औषधि की दुकानों पर बेची जाने वाली जेनेरिक दवाओं की कीमत बाजार में बेची जाने वाली दवाओं की तुलना में 50 प्रतिशत और कुछ मामले में 90 प्रतिशत तक कम है. ऐसी दवाओं के मामले में लोगों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही है. उन्होंने दवा कंपनियों से अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करने और विकासशील देशों में जनता के सामथ्र्य को ध्यान में रखते हुए बाजार में नई दवाएं लाने का आग्रह किया. (इनपुट- आईएएनएस)

Homeopathy Medicine: क्‍या होम्‍योपैथिक दवा Arsenicum Album है कोरोना वायरस का इलाज, Doctor से जानें कैसे खाएं इसे, देखें वीडियो- 

और खबरों के लिए क्लिक करें

ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!

ये 5 चीजें हो सकती हैं थाइराइड का अचूक इलाज! जानें क्या खाने से करें परहेज, ऐसे पहचानें लक्षण

सेब का सिरका है वजन घटाने के लिए है कमाल, 5 वजहों से जानें क्यों है असरदार!

क्या होता है लो ब्लड प्रेशर, जानें लक्षण, कारण और इससे बचने के उपाय! 


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये 10 तरीके हैं डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए जबरदस्त! जल्द मिलेगा फायदा

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -