समान अर्थव्यवस्था वाले दूसरे देशों की भी स्थिति तरह की होने की संभावना है.
खास बातें
- समान अर्थव्यवस्था वाले दूसरे देशों की भी स्थिति तरह की होने की संभावना है
- सीमित नींद के आर्थिक परिणामों को मापने का प्रयास किया.
- इसके स्वास्थ्य पर प्रभाव के अलावा इस समस्या बड़ी आर्थिक कीमत है
शोध के निष्कर्ष पत्रिका 'स्लीप' में प्रकाशित हुए हैं. इसमें पता चला कि ऑस्ट्रेलिया में 2016-17 के लिए अपर्याप्त नींद की कुल कीमत 45.21 अरब डॉलर रही.
शोध में कहा गया कि समान अर्थव्यवस्था वाले दूसरे देशों की भी स्थिति तरह की होने की संभावना है.
कैसे करें गर्मियों में झुलसी त्वचा की देखभाल, एक्सपर्ट से जानिए
न आएं इन झूठे 4 घरेलू नुस्खों के फेर में, नहीं करेंगे सफेद बालों को काला!Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
बॉडी बनाने के फेर में कहीं सेहत से न खेल बैठें आप...
उन्होंने कहा, "इसके स्वास्थ्य पर प्रभाव के अलावा इस समस्या बड़ी आर्थिक कीमत है, जिसमें इसके स्वास्थ्य, सुरक्षा व उत्पादता पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं. इस मुद्दे पर शिक्षा, नियमन व अन्य पहलों के जरिए ध्यान देने से इससे पर्याप्त आर्थिक व स्वास्थ्य के लाभ मिलने की संभावना है."
इनपुट आईएएनएस
और खबरों के लिए क्लिक करें.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टिप्पणी
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.