अगर शरीर में आयरन की कमी होगी तो इसका सीधा असर हीमोग्लोबिन पर पड़ता है और इससे एनिमिया की शिकायत हो सकती है.
![Tips To Increase Hemoglobin: शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स Tips To Increase Hemoglobin: शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स](https://i.ndtvimg.com/i/2018-02/red-blood-cells_650x400_61519364776.jpg?q=50)
बिना सही ब्लड फ्लो के शरीर का स्वस्थ रहना मुश्किल है.
बिना सही ब्लड फ्लो के शरीर का स्वस्थ रहना मुश्किल है. मानव शरीर के अलग-अलग अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम हीमोग्लोबिन ही करता है. हीमोग्लोबिन खून की कोशिकाओं में मौजूद आयरन युक्त प्रोटीन है. अगर शरीर में आयरन की कमी होगी तो इसका सीधा असर हीमोग्लोबिन पर पड़ता है और इससे एनिमिया की शिकायत हो सकती है. शरीर में सिहरन महसूस करना, चक्कर आना, कमजोरी, आलस सिरदर्द, ये सभी एनिमिया के लक्षण हो सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में, जो शरीर में खून की कमी को दूर कर सकते हैं.
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के उपाय | Tips To Increase Hemoglobin
![g01ltvs8](https://c.ndtvimg.com/2018-09/g01ltvs8_dates_625x300_19_September_18.jpg)
Photo Credit: iStock
खजूर का सेवन करें
खजूर आयरन का बढ़िया सोर्स माना जाता है. इसे खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है. अपने आहार में खजूर को शामिल करें, आप चाहें तो रोजाना सुबह खाली पेट गर्म दूध के साथ खजूर का सेवन कर सकते हैं.
आयरन से भरपूर आहार लें
अपनी डाइट में आयरन से भरपूर चीजें शामिल करें. हरी पत्तेदार सब्जियां, ड्राईफ्रूट्स रेड मीट, सी-फूड और अंडे को को अपने आहार का हिस्सा बनाए.
![hc994n28](https://c.ndtvimg.com/2020-09/hc994n28_coffee_625x300_30_September_20.jpg)
Photo Credit: iStock
स्ट्रॉग चाय या कॉफी न पिएं
ज्यादा स्ट्रॉग चाय या कॉफी न पिएं इससे शरीर को आयरन को सोखने में कठिनाई होती है . कॉफी, चाय, कोला, सोडा, वाइन, बीयर वगैरह को नियंत्रण में ही पिएं.
फोलिक एसिड लें
जब शरीर में फोलिक एसिड की कमी होती है तो शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर गिरने लगता है. इसलिए अपने आहार में दाल, बंदगोभी, ब्रोकली, बादाम, मटर और केले जैसे फोलिक एसिड से भरपूर चीजों को शामिल करें.
![8s2tvkj8](https://c.ndtvimg.com/2021-05/8s2tvkj8_exercise_625x300_14_May_21.jpg)
Photo Credit: iStock
योग या एक्सरसाइज करें
योग या एक्सरसाइज को अपने डेली रूटीन में शामिल करें. इससे शरीर में ऑक्सिजन का संचालन सही तरह से होता है, जिससे ब्लड फ्लो में मदद मिलती है.
कितना होना चाहिए ऑक्सीजन लेवल, शरीर में इसे कैसे ठीक रखें
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
Health Problem Due To Sugar: सिर्फ मोटापा ही नहीं अधिक चीनी खाने से हो सकती हैं ये 3 हेल्थ प्रॉब्लम
Cumin Tea Benefits: इस एक चीज की चाय कमजोर इम्यूनिटी को भी कर देती है बूस्ट, तनाव दूर कर एन
Skin Care Tips: साफ और एक्ने-फ्री स्किन चाहते हैं तो डाइट में आज से ही शामिल करें ये 6 चीजें
Bad Habits: आपकी ये 4 खराब आदतें मेटाबॉलिज्म को कर देती हैं बर्बाद, फिर तेजी से बढ़ने लगता है वजन
Home Remedies For Earache: कान दर्द से आराम दिला सकते हैं ये 5 कारगर घरेलू उपाय
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.