होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  International Yoga Day 2018: इंश्योरेंस से कम नहीं योग, बहुत सी दिक्कतें फ्री में होंगी दूर...

International Yoga Day 2018: इंश्योरेंस से कम नहीं योग, बहुत सी दिक्कतें फ्री में होंगी दूर...

इस योगासन से आपको अनेकों फायदें मिलेंगे और आप एक स्वस्थ जीवन जी सकेंगे. इस योगासन की मदद से कई और गंभीर बीमारियों से लड़ने की भी शक्ति मिलती है...

International Yoga Day 2018:  इंश्योरेंस से कम नहीं योग, बहुत सी दिक्कतें फ्री में होंगी दूर...

International Yoga Day 2018

खास बातें

  1. आपको 10 से 20 सेकेंड तक अपनी सांस रोक के रखनी होगी
  2. पवन मुक्तासन करने वाले लोगों को गैस्टिक की परेशानी से छुटकारा मिलता है
  3. ये योगासन हृदय रोग से भी जमकर लड़ता है
अगर आपका पेट ठीक नहीं रहता या फिर आप गैस्ट्रिक जैसी प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो अब घबराएं नहीं, बल्कि जल्द से जल्द नियमित रूप से पवन मुक्तासन करना शुरु कर दें. इस योगासन से आपको अनेकों फायदें मिलेंगे और आप एक स्वस्थ जीवन जी सकेंगे. इस योगासन की मदद से कई और गंभीर बीमारियों से लड़ने की भी शक्ति मिलती है, जानिए इसके ढेरों फायदे और करने की सही विधि... 

International Yoga Day 2018 के मौके पर हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप योग से पा सकते हैं सेहत से जुड़े कई लाभ और दवाओं पर होने वाले खर्च से खुद को बचा सकते हैं...


कैसे करें: 
पीठ के बल सीधे लेट जाएं. इसके बाद घुटनों को धीरे-धीरे मोड़ें और तलवे को जमीन पर टिकाएं. इतना करने के बाद दोनों हाथों की मदद से घुटनों को ऊपर से पकड़ें और सांस लेते हुए घुटनों को अपने चेस्ट तक ले जाएं. ध्यान रहे इसके बाद आपको 10 से 20 सेकेंड तक अपनी सांस रोक के रखनी होगी और अंत में दोनों हाथों को घुटनों पर से हटाकर धीरे-धीरे सांस छोड़ें और पैरों को नॉर्मल पोजीशन में वापस ले जाएं.
 

आखिर बालों को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं केमिकल बेस्ड प्रॉडक्ट...

ये है एक रेयर ट्यूमर, महज 0.5 फीसदी लोग होते हैं शिकार, दिल्ली में हुआ सफल इलाज...

Lymphatic Filariasis: मच्छरों से सावधान! वायरस ही नहीं ये भयंकर रोग भी फैलाते हैं मच्छर



अब चोट पर पट्टी की जगह लगेगी ई-स्किन, करेगी खुद का इलाज...!
 


पवन मुक्तासन के कुछ लाभ:

1. पवन मुक्तासन करने वाले लोगों को गैस्टिक की परेशानी से छुटकारा मिलता है, लेकिन इतना ही नहीं इस योगासन की मदद से वजन कम करने में भी मदद मिलती है.

2. पवन मुक्तासन पेट की चर्बी को कम करने के लिए भी काफी लाभदायक बताया जाता है.

3. इसके अलावा अगर आप कमर दर्द, साइटिका और गठिया  जैसी बीमारियों से परेशान हैं तो भी आपको नियमित रूप से पवन मुक्तासन जरूर करना चाहिए.

4. यही नहीं ये योगासन हृदय रोग से भी जमकर लड़ता है और दिल के मरीजों के लिए इसे काफी फायदेमंद बताया जाता है.

5. वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए भी पवन मुक्तासन लाभकारी बताया जाता है.

और पढ़ने के लिए क्लिक करें.
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

क्या यह लेख सहायक था हाँ or नहीं
वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -