होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Weight Loss: हिप एरिया और कमर के फैट को तेजी से कम करेंगे ये दो योगासन! और भी हैं कई कमाल के फायदे

Weight Loss: हिप एरिया और कमर के फैट को तेजी से कम करेंगे ये दो योगासन! और भी हैं कई कमाल के फायदे

Hip Fat Reduce Exercise: मोटापा चाहे पेट का हो, कमर की चर्बी (Back Fat) हो या थाई का, दिखने में अच्छा नहीं लगता है. पेट की चर्बी (Belly Fat) से कई लोग परेशान रहते हैं और वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज (Weight Loss Exercise)  और डाइट का सहारा लेते हैं, लेकिन कई लोग कमर और हिप का फैट (Waist And Hip Fat) बढ़ने से घर से निकलने में भी कतराते हैं.

Weight Loss: हिप एरिया और कमर के फैट को तेजी से कम करेंगे ये दो योगासन! और भी हैं कई कमाल के फायदे

Hip Fat Reduce: हिप्स और कमर की चर्बी को कम करने के लिए ये योगासन हैं फायदेमंद!

खास बातें

  1. ये दो योगासन घटाएंगे कमर और हिट का फैट.
  2. वजन घटाने के लिए कैसे करें योगासन.
  3. जानें बटरफ्लाई योगा करने के फायदे.

Yogasan For Weight Loss: मोटापा चाहे पेट का हो, कमर की चर्बी (Back Fat) हो या थाई का, दिखने में अच्छा नहीं लगता है. पेट की चर्बी (Belly Fat) से कई लोग परेशान रहते हैं और वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज (Weight Loss Exercise)  और डाइट का सहारा लेते हैं, लेकिन कई लोग कमर और हिप का फैट (Waist And Hip Fat) बढ़ने से घर से निकलने में भी कतराते हैं. अगर आप भी अपने हिप और कमर का फैट कम करना (Reduce Hip And Waist Fat) चाहते हैं तो आपको घंटो एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं है. जी हां! आप रोजाना दो एक्सरसाइज करेंगे तो आपकी थाई और कमर का फैट (Thai And Waist Fat) कम हो सकता है. घंटों एक ही जगह बैठकर काम करने के कारण शरीर के इन हिस्सों पर फैट जमा होने लगता है. कुछ लोगों को लोअर बॉडी के पार्ट का फैट (Fat Of Lower Body Part) तेजी से बढ़ने लगता है. यंगस्टर्स की सबसे बड़ी समस्या लोअर बॉडी पार्ट और हिप एरिया पर बढ़ता फैट है. यहां दो योगासन (Yogasan) के बारे में बताया गया है जो आपकी कमर और हिप्स के फैट को कम कर सकते हैं. बटरफ्लाई आसन (Butterfly Posture) और स्क्वाट से आप पेट की चर्बी तो कम कर ही सकते हैं बल्कि कमर और हिप का फैट भी घटाया जा सकता है.

कोरोना वायरस से बचने के लिए कैटरीना कैफ ने दी सलाह, इन 6 बातों का रखें खास ध्यान! 

वज्रासन कब्ज से राहत दिलाने, वजन घटाने, पाचन बेहतर करने के साथ डायबिटीज को करता है कंट्रोल!



1. बटरफ्लाई योगासन (Butterfly Posture)

- तितली आसन करने के लिए आप सुखासन में बैठ जाएं, अपनी सांस को नॉर्मल करें. अब धीरे-धीरे दोनों पैरों के तलुओं को एक-साथ मिलाएं और दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में फंसाते हुए दोनों पैर के पंजे मुट्टी में होल्ड कर लें.
- यह आसन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होनेवाली समस्याओं से निजात दिला सकता है. पीरियड्स अनियमितता, क्रैम्स, लोअर बॉडी पार्ट में तेज दर्द और बेचैनी से राहत दिला सकता है. 
- अब दोनों पैरों को तितली के पंखों की तरह ऊपर-नीचे मूव करें. आप यह आसन हर दिन 5 से 10 मिनट तक कर सकते हैं। इससे पेल्विक मसल्स को टोन करने में मदद मिल सकती हैं. इससे हिप और थाई का फैट कम होता है. 
-तितली आसन पैरों की और खासतौर पर जांघों की मसल्स को मजबूत बना सकता है. इससे घुटनों पर एक्स्ट्रा दबाव नहीं पड़ता और वेट कंट्रोल में रहता है.



इस चीज को खाने से बढ़ेगी इम्यूनिटी, डायबिटीज होगा कंट्रोल, पाचन और पेट के लिए भी कमाल!

yoga for flat tummyYoga For Weight Loss: बटरफ्लाई योगासन करके आप हिप फैट को कम कर सकते हैं. (फोटो- सांकेतिक)

30 की उम्र से पहले हर किसी को कर लेने चाहिए ये 5 काम, फिटनेस के साथ मिलेगा सेहत का खजाना!

Protein-Rich Khichdi: शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की प्रोटीन से भरपूर क्वीनोवा खिचड़ी जैसा मील न मिलेगा दोबारा!

2. स्क्वॉट पोजिशन से घटेगा हिप फैट!

- इस आसन को करने के लिए आप एक स्थान पर सीधे खड़े हो जाएं. अपने पैरों के बीच एक से डेढ़ फीट का गैप बनाएं और घुटनों से पैर मोड़कर कुर्सी पर बैठने की पोजिशन मेंटेन करके रखें.
- आप स्क्वॉट पोजिशन में खुद को जितनी देर हो सके होल्ड करें. यह प्रक्रिया आपको 10 से 15 बार दोहरानी होगी. आप इसके 2 से 3 सेट एक बार में कर सकते हैं. 
- कुछ दिन इस पोजिशन की प्रैक्टिस करने के बाद जब आपकी मसल्स फ्लैग्जिबल हो जाएंगी तब आप पूरी तरह स्क्वॉट पोजिशन करने में सक्षम हो जाएंगे. शुरुआती तौर पर अपनी मसल्स पर बहुत अधिक दबाव नहीं डालना चाहिए.
- बेहतर रिजल्ट के लिए आप स्क्वॉट पोजिशन योग सुबह और शाम कभी भी कर सकते हैं. 

जानें किन लोगों को नहीं करने चाहिए ये दोनों आसन

- अगर आपको घुटनों में दर्द हो तो बटरफ्लाई योग नहीं करना चाहिए. ना ही स्क्वॉट पोजिशन ट्राई करनी चाहिए. ये दोनों ही आसन आपको घुटनों के दर्द से निजात दिलानेवाले होते हैं लेकिन इनका अभ्यास उस वक्त बिल्कुल ना करें, जब आपको घुटनों में दर्द हो रहा हो. 
- घुटनों में हल्का दर्द होने पर भी बिना एक्सपर्ट की सलाह के कभी योगासन नहीं करने चाहिए.

कोरोनोवायरस से बचाव करने में हैंड सैनिटाइजर कितने प्रभावी हैं? जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा!

क्या आपको रोजाना कॉफी पीनी चाहिए? एक दिन में इतने कप से ज्यादा न पिएं कॉफी!

3uksajpYoga For Weight Loss: अगर आफ भी हिप एरिया के फैट का कम करना चाहते हैं तो करें ये दो योगासन

आपकी इन गलतियों से जवानी में ही आने लगता है बुढ़ापा, आप भी करते हैं ये काम तो हो जाएं सावधान!

बटरफ्लाई और स्क्वॉड पोजिशन योगा के फायदे

- बटरफ्लाई और स्क्वॉड पोजिशन हमारी बॉडी से और खासतौर पर हमारी बॉडी के लोअर पार्ट से सेल्युलाइट्स यानी डेड फैट को कम करती हैं। इससे हमारी बॉडी टोन होती है.
- नियमित रूप से स्क्वॉट और बटरफ्लाई आसन करने से हमारे पेल्विक और पेल्विस एरिया की मसल्स स्ट्रॉन्ग बनती हैं.
- ये दोनों ही योगासन पुरुषों में पेट बढ़ने की समस्या पर लगाम लगाते हैं और महिलाओं में कमर के निचले हिस्से पर फैट जमा नहीं होने देते हैं.
- इन दोनों योगासनों से महिलाओं और पुरुषों को घुटनों में दर्द, पाचन संबंधी दिक्कतों से निजात मिलती है। पाचन सही होने से वे पेट संबंधी अन्य बीमारियों से भी दूर रहते हैं.
- तितली और स्क्वॉट दोनों ही आसन महिलाओं में हॉर्मोनल समस्याओं को दूर करते हैं। महिलाओं में यूट्रस संबंधी बीमारियां होने की संभावना को कम करते हैं.

और खबरों के लिए क्लिक करें

कमर में रहता है दर्द, तो न करें नजरअंदाज, पीठ दर्द के साथ जोड़ों में दर्द के लिए ये तरीके हैं कमाल!

मूंग दाल के हैं ये 4 बड़े फायदे, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ वजन घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने में भी कारगर!

दूध में एक चम्‍मच अश्वगंधा मिलाकर पीने से तेजी से कम होगा वजन और पेट की चर्बी, जानें कैसे घटेगा Body Fat!

कच्चे दूध का इन तीन चीजों के साथ करेंगे इस्तेमाल, तो खिल जाएगी स्किन, मिलेगा नेचुरल ग्लो! और भी कई फायदे

वजन कैसे घटाएं? तेजी से वजन कम करेंगी ये 5 चीजें, आज ही करें Diet में शामिल


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डायब‍िटीज और किडनी रोग? जानें डायलिसिस के मरीज कैसे कंट्रोल करें Blood Sugar Level

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -