होम »  ख़बरें »  Coronavirus Cases In India: एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा 97,894 मामले, 51 लाख के पार हुए कुल COVID-19 केस

Coronavirus Cases In India: एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा 97,894 मामले, 51 लाख के पार हुए कुल COVID-19 केस

COVID-19 Cases In India: भारत में कोरोनावायरस के मामले न सिर्फ लगातार बढ़ते जा रहे हैं बल्कि रोजाना नए रिकॉर्ड भी बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा 97,894 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोनावायरस के मामले (Coronavirus Cases) 51 लाख पार हो गए हैं.

Coronavirus Cases In India: एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा 97,894 मामले, 51 लाख के पार हुए कुल COVID-19 केस

Coronavirus Cases In India: बीते 24 घंटे में 1132 मरीज़ों की मौत हुई है.

Coronavirus Cases Today: भारत में कोरोनावायरस के मामले न सिर्फ लगातार बढ़ते जा रहे हैं बल्कि रोजाना नए रिकॉर्ड भी बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा 97,894 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोनावायरस के मामले (Coronavirus Cases) 51 लाख पार हो गए हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 1132 मरीज़ों की मौत हुई है. देश में अब तक कुल मौत का आंकड़ा 83,198 हो गया है. भारत में COVID-19 के कुल मामले 51,18,253 हैं जिनमें से 10,09,976 केस एक्टिव हैं. देश मे एक्टिव मामले पहली बार 10 लाख के पार हुए. हालांकि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. भारत में रिकवरी रेट 78.64 प्रतिशत पहुंच गया है और अब तक 40 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 82,719 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी है.

अब तक कुल ठीक हुए मरीज 40,25,079  हो चुके हैं. चिंता की बात ये है कि मौत का आंकड़ा एक दिन में लगभग 11,00 के आसपास है. 2 सितंबर के बाद से अब तक रोज़ाना 1,000 से ज़्यादा मौत हो रही हैं. इस महीने में अब तक कुल 18,729 मौत हो चुकी हैं. भारत में डेथ रेट 1.62 प्रतिशत है वहीं रिकवरी रेट 78.64 प्रतिशत हो गया है. पॉजिटिव रेट की बात करें तो भारत में ये 8.61 प्रतिशत है.

भारत में कोरोना के 6 करोड़ टेस्ट पूरे हुए



भारत में एक दिन में लाखों टेस्ट हो रहे हैं जिससे नए बढ़े हुए आंकड़े भी सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 11,36,613 कोरोना टेस्ट हुए हैं. जिसमें 97,894 पॉजिटिव पाए गए. वहीं कुल कुल टेस्ट की बात करें तो भारत में अब तक 6,05,65,728 हो चुके हैं. भारत ने पिछले 9 दिन में 1 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश है. हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति दस लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या बहुत कम है.

भारत की टेस्टिंग की रफ्तार



- 1 करोड़ टेस्ट भारत में 6 जुलाई को पूरे हुए, इसके लिए भारत को 159 दिन का समय लगा.

- 2 करोड़ टेस्ट 2 अगस्त को पूरे हुए। 1 से 2 करोड़ तक पहुंचने में भारत को सिर्फ 27 दिन लगे

- 3 करोड़ टेस्ट 16 अगस्त को पूरे हुए, 2-3 करोड़ तक पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ 14 दिन का समय लगा

- 4 करोड़ टेस्ट 28 अगस्त को पूरे हुए, 3-4 करोड़ तक पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ 12 दिन का समय लगा

- 5 करोड़ टेस्ट 7 सितंबर को पूरे हुए, 4-5 करोड़ तक पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ 10 दिन का समय लगा

- 6 करोड़ टेस्ट 16 सितंबर को पूरे हुए, 5-6 करोड़ तक पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ 9 दिन का समय लगा

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

सुबह की गलत आदतों को छोड़ें और अपनाएं ये आदतें, हेल्दी रहने के साथ हमेशा रहेंगे फिट!

अजवाइन का काढ़ा मजबूत इम्यून सिस्टम, हेल्दी पाचन तंत्र के साथ देता है ये 5 जबरदस्त फायदे!

बहुत ज्यादा बिजी होने पर भी हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये 5 कारगर टिप्स

Prevent Hair Fall Naturally: बालों का झड़ना रोकना के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय, पाएं लंबे और घने बाल!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -