होम »  ख़बरें »  Coronavirus India LIVE Updates: कोविड-19 के नये मामले पहली बार 10,000 के पार, ‘वर्ल्डोमीटर’ पर चौथे नंबर पर पहुंचा भारत

Coronavirus India LIVE Updates: कोविड-19 के नये मामले पहली बार 10,000 के पार, ‘वर्ल्डोमीटर’ पर चौथे नंबर पर पहुंचा भारत

Coronavirus India LIVE Updates: देश में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 संक्रमण (Covid 19)के नये मामले पहली बार 10,000 के पार पहुंच गए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,97,535 हो गए हैं, जबकि संक्रमितों में से और 396 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,498 हो गई है.

Coronavirus India LIVE Updates: कोविड-19 के नये मामले पहली बार 10,000 के पार, ‘वर्ल्डोमीटर’ पर चौथे नंबर पर पहुंचा भारत

एक दिन में कोविड-19 संक्रमण (Covid 19)के नये मामले पहली बार 10,000 के पार पहुंच गए.

देश में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले पहली बार 10,000 के पार पहुंच गए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,97,535 हो गए हैं, जबकि संक्रमितों में से और 396 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,498 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,956 नये मामले सामने आए. ‘वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक कोरोना वायरस के मामलों के लिहाज से बृहस्पतिवार को भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया. 

लॉकडाउन में कैसे खुद को फिट एंड फाइन रख रहे हैं सेलिब्रिटी?

मंत्रालय ने बताया कि अब भी 1,41,842 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 1,47,194 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. एक अधिकारी ने बताया, “अब तक 49.47 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.” संक्रमण के कुल मामलों में संक्रमित विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. जिन 396 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 152 लोगों की महाराष्ट्र, 101 की दिल्ली, 38 की गुजरात, 24 की उत्तर प्रदेश, 23 की तमिलनाडु, 12 की हरियाणा, 10 की पश्चिम बंगाल, नौ की तेलंगाना, छह की राजस्थान, चार-चार की मध्य प्रदेश और पंजाब, तीन-तीन बिहार और कर्नाटक, दो-दो लोग आंध्र प्रदेश, असम और पुडुचेरी और एक व्यक्ति की मौत जम्मू-कश्मीर में हुई.



पीले दांतों को सफेद करने के आसान घरेलू नुस्खे और उपाय

देश में अब तक कुल 8,498 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 3,590 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,385 लोगों की मौत गुजरात में, 1,085 लोगों की मौत दिल्ली में, 442 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल, 431 लोगों की मौत मध्य प्रदेश, 349 की मौत तमिलनाडु में, 345 की मौत उत्तर प्रदेश, 265 की मौत राजस्थान में और 165 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई. 



मंत्रालय के डेटा के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 80 संक्रमितों की मौत हुई, कर्नाटक में 72 की, हरियाणा में 64 की और पंजाब में 59 लोगों की मौत हुई.जम्मू-कश्मीर में 52 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई.बिहार में 36 की, केरल में 18 की, उत्तराखंड में 15 की, ओडिशा में नौ तथा झारखंड में आठ लोगों की मौत हुई.

कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई, चंडीगढ़ में पांच लोगों की, पुडुचेरी में दो और मेघालय, त्रिपुरा एवं लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 के कारण हुई.मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक 97,648 मामले महाराष्ट्र में है.तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 38,716, दिल्ली में 34,687, गुजरात में 22,032 , उत्तर प्रदेश में 12,088, राजस्थान में 11,83 और मध्य प्रदेश में 10,241 मामले सामने आए हैं.

Constipation Relief: कब्ज से तुरंत राहत दिलाएगी बस यह एक चीज

पश्चिम बंगाल में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,768, कर्नाटक में 6,245 , बिहार में 5,983 , हरियाणा में 5,968, आंध्र प्रदेश में 5,429, जम्मू-कश्मीर में 4,574, तेलंगाना में 4,320 और ओडिशा में 3,386 है.असम में कोविड-19 के 3,319, पंजाब में 2,887, केरल में 2,244 तथा उत्तराखंड में 1,643 मामले हैं.झारखंड में संक्रमण के 1,599, छत्तीसगढ़ में 1,398, त्रिपुरा में 913, हिमाचल प्रदेश में 470, गोवा में 417, मणिपुर में 366 तथा चंडीगढ़ में 332 मामले हैं.पुडुचेरी में 157, लद्दाख में 135, नगालैंड में 128, मिजोरम में 102, अरूणाचल प्रदेश में 61, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं. 

सिक्किम में 14 मामले सामने आए हैं, जबकि दादरा नागर हवेली और दमन-दीव में कुल 30 मामले सामने आए हैं.मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया, ‘‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.''

Best Age to Get Pregnant: जानें क्या है बच्चे पैदा करने की सही उम्र, 30 के बाद बेबी प्लानिंग और रिस्क


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -