Coronavirus In Delhi: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों को कोविड-19 रोगियों को भर्ती करने में कम से कम समय लेने और प्रत्येक गंभीर रोगी के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी तैनात करने को कहा.

Coronavirus In Delhi: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों को कोविड-19 रोगियों को भर्ती करने में कम से कम समय लेने और प्रत्येक गंभीर रोगी के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी तैनात करने को कहा. सरकार ने भर्ती के दौरान उच्च जोखिम वाले रोगियों को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा है. उच्च जोखिम वाले रोगियों में वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग और कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे लोग शामिल हैं.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी परामर्श में बिना देरी किए रोगियों को उचित चिकित्सा जोन ले जाने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित टीम को चौबीस घंटे उपलब्ध रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
भारत में एक दिन में आने वाले कोरोनावायरस मामलों का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 29,429 मामले
रात में क्यों नहीं करना चाहिए दही का सेवन, ये हैं 4 बड़े कारण!
सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ खाएं ये एक चीज, मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे!
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.