Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि केरल से नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. यह मरीज़ चीन की वूहान यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है.

Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी जानकारी
Coronavirus: केरल में नोवेल कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि केरल से नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. यह मरीज़ चीन की वूहान यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया, केरल में नोवेल कोरोनावायरस का एक पॉजिटिव मामला -वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र में सामने आया है. मरीज़ की हालत स्थिर है और उसकी स्थिति पर नज़र रखी जा रही है. मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मद्देनजर भारत आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये देश के 21 हवाईअड्डों (Airports) पर थर्मल स्केनिंग (Thermal Scanning) शुरु कर दी है. इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के अलावा हैदराबाद, कोचीन, बेंगलुरु, अहमदाबाद, अमृतसर, कोयंबटूर, गुवाहाटी, गया, बागडोगरा, जयपुर, लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, तिरुचि, वाराणसी, विजाग, भुवनेश्वर और गोवा शामिल हैं.
केरल के एक रिपोर्ट में कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है. एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, "हम छह सैंपल के जांच के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे और हमें पांच के परिणाम मिले, जो निगेटिव थे.
Watch Video: क्या है कोरोना वायरस, जानें इसके कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय
और खबरों के लिए क्लिक करें
प्याज है ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए गजब का सुपरफूड! जानें डाइबिटीज में कैसे खाएं
ये योगासन पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी का है रामबाण इलाज! इस नेचुरल तरीके से मिलेगा जबरदस्त फायदा
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.