Coronavirus Cases Today: मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 (COVID-19) के अभी तक कुल 54,87,580 मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,130 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 87,882 हो गई.

Coronavirus Cases In India: पिछले 24 घंटे में 1,130 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 87,882 हो गई.
COVID-19 Cases In India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 86,961 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले सोमवार को बढ़ कर 54,87,580 हो गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 43,96,399 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ कर अब 80.12 प्रतिशत हो गई. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए. आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 (COVID-19) के अभी तक कुल 54,87,580 मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,130 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 87,882 हो गई. आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिर कर 1.6 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी 10,03,299 मरीजों का कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 18.28 प्रतिशत है.
हाई यूरिक एसिड को घटाने के घरेलू नुस्खों में रामबाण हैं ये 2 चीजें, जानें इस्तेमाल करने का तरीका!
भारत में कोविड-19 के मामले (Covid-19 Cases In India) 21 दिन में 10 से 20 लाख के पार हुए थे. इसके बाद 16 दिन में में 20 से 30 लाख और 13 दिन में 30 से 40 लाख का आंकड़ा पार किया था. वहीं, 40 लाख से 50 लाख की संख्या पार करने में केवल 11 दिन लगे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 सितम्बर तक कुल 6,43,92,594 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,130 लोगों की मौत हुए है, उनमें से सबसे अधिक 455 लोग महाराष्ट्र के थे.
इसके अलावा कर्नाटक के 101, उत्तर प्रदेश के 94, पश्चिम बंगाल के 61, तमिलनाडु के 60, आंध्र प्रदेश के 57, पंजाब के 56, दिल्ली के 37, हरियाणा के 29, मध्य प्रदेश के 27, गुजरात के 17, केरल के 16, जम्मू-कश्मीर, असम तथा राजस्थान के 14-14, उत्तराखंड तथा छत्तीसगढ़ के 13-13, ओडिशा के 10, तेलंगाना तथा गोवा के नौ-नौ, त्रिपुरा के छह, चंडीगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश के चार-चार, बिहार तथा सिक्किम के तीन-तीन और मणिपुर तथा झारखंड के दो-दो लोग थे.
एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर सौंफ के बीज दिलाते हैं इन 5 समस्याएं से छुटकारा, ऐसे में बनाएं सौंफ की चाय!

Coronavirus Cases In India: देश में संक्रमण के मामले सोमवार को बढ़ कर 54,87,580 हो गए
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 87,882 लोगों की मौत हुई है, इनमें सर्वाधिक 32,671 लोग महाराष्ट्र के हैं. वहीं, तमिलनाडु के 8,811, कर्नाटक के 8,023, आंध्र प्रदेश के 5,359 , उत्तर प्रदेश के 5,047, दिल्ली के 4,982 ,पश्चिम बंगाल के 4,359 , गुजरात के 3,319, पंजाब के 2,813 और मध्य प्रदेश के 1,970 लोग शामिल हैं. वहीं राजस्थान में 1,336 , हरियाणा में 1,149, तेलंगाना में 1,042, जम्मू-कश्मीर में 1,001, बिहार में 864 , ओडिशा में 701, छत्तीसगढ़ में 677 , झारखंड में 617 असम में 562, केरल में 535 और उत्तराखंड में 491 लोगों की मौत हुई है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पुडुचेरी में 462, गोवा में 351, त्रिपुरा में 245, चंडीगढ़ में 123, हिमाचल प्रदेश में 120, मणिपुर में 57, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 52, लद्दाख में 49, मेघालय में 36, सिक्किम में 28 , नगालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 13 और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए पालक जूस में मिलाएं ये एक चीज, रोजाना सुबह पिएं!
खाली पेट पिएं ये शानदार ड्रिंक, Belly Fat गायब होने के साथ घटेगा Body Fat!
Low-Carb Diet Myths: लो कार्ब डाइट के इन 5 मिथ्स पर कभी नहीं करना चाहिए विश्वास
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.