होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  खाली पेट पिएं ये शानदार ड्रिंक, Belly Fat गायब होने के साथ घटेगा Body Fat!

खाली पेट पिएं ये शानदार ड्रिंक, Belly Fat गायब होने के साथ घटेगा Body Fat!

How To Reduce Belly Fat: पेट और कमर की चर्बी न सिर्फ देखने में खराब लगती है बल्कि यह कई बीमारियों का भी कारण बन सकती है. पेट की चर्बी घटाने के तरीके (Ways To Lose Belly Fat) कई हो सकते हैं, लेकिन आपको खुद को इनके लिए तैयार करना जरूरी है. वजन घटाने के उपाय (Remedies For Weight Loss) पूरी सिद्दत से किए जाएं तो परिणाम बेहतर हो सकते हैं.

खाली पेट पिएं ये शानदार ड्रिंक, Belly Fat गायब होने के साथ घटेगा Body Fat!

How To Reduce Belly Fat: एक हेल्दी और कारगर ड्रिंक वजन घटाने में आपकी मदद कर सकती है

खास बातें

  1. ये कारगर ड्रिंक तेजी से घटाएंगी पेट की चर्बी.
  2. यहां जानें वेट लॉस ड्रिंक बनाने की विधि.
  3. वजन घटाने को बढ़ावा देने वाली ये ड्रिंक 5 चीजों से बनाई जाती है.

Weight Loss Drink: पेट और कमर की चर्बी न सिर्फ देखने में खराब लगती है बल्कि यह कई बीमारियों का भी कारण बन सकती है. पेट की चर्बी घटाने के तरीके (Ways To Lose Belly Fat) कई हो सकते हैं, लेकिन आपको खुद को इनके लिए तैयार करना जरूरी है. वजन घटाने के उपाय (Remedies For Weight Loss) पूरी सिद्दत से किए जाएं तो परिणाम बेहतर हो सकते हैं. हालांकि वजन कम करने के लिए डाइट प्लान (Diet Plan For Weight Loss) और एक्सरसाइज कई लोग करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में वजन घटाने के कारगर उपाय (Effetive Ways To Lose Weight) करना जरूरी हैं चाहे वह घरेलू उपाय हों या कोई और नेचुरल उपाय. पेट की चर्बी घटाने के तरीके (Ways To Lose Belly Fat) अपनाकर आसानी से स्लिम और फिट बॉडी पाई जा सकती है.

Keto Diet Side Effects: कीटो डाइट को फॉलो करते हुए शरीर में दिखें ये 5 बदलाव, तो तुरंत छोड़ दें डाइट प्लान!

नेचुरल वेट लॉल ड्रिंक (Natural Weight Loss Drink) किसी रामबाण से कम नहीं हैं. आसानी से मिलने वाली कुछ चीजों से एक शानदार ड्रिंक बनाकर वजन को कम किया जा सकता है. वजन घटाने के लिए ड्रिंक के साथ-साथ आपको एक्सरसाइज भी करनी चाहिए. यहां एक ऐसी ड्रिंक के बारे में बताया गया जो पेट की चर्बी और बॉडी फैट को कम कर सकती है.



ऐसे बनाएं पेट की चर्बी घटाने वाली ड्रिंक

- पानी
- नींबू
- सेब का सिरका 2 चम्मच
- 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
- 1 चम्मच शहद
- नींबू का रस



लीवर से टॉक्सिन्स बाहर निकालकर सूजन को दूर करती है अश्वगंधा, हेल्दी लीवर पाने के लिए कमाल है यह औषधि!

ch3hv7loWeight Loss Drink:पेट की चर्बी घटाने के लिए रोजाना करें इस ड्रिंक का सेवन

ऐसे बनाएं ये ड्रिक

सबसे पहले एक गिलास में गर्म पानी लें. इसके सभी चीजों को धीरे-धीरे डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद रोजाना खाली पेट इसका सेवन करें. इससे आपको लाभ मिलेगा.

डायबिटीज में रामबाण उपाय हो सकता है पालक, कारगर तरीके से करेगा ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल!

वजन घटाने के लिए इस ड्रिंक के फायदे

इस ड्रिंक को बनाने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. वह सभी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में फायदेमंद मानी जाती हैं. नींबू आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद कर सकता है. इसके अलावा यह पाचन को ठीक रखने में मदद करता है. वसा के अवशोषण को कम कर सकता है, जिससे आपको वजन कम करने और पेट की चर्बी को आसान और तेज करने में मदद मिलती है.

सेब का सिरका वजन कम करने के लिए सबसे अधिक अनुशंसित घरेलू उपचारों में से एक है क्योंकि यह आपके मेटाबॉलिज्म को सक्रिय करने में मदद करता है. इसके साथ ही दालचीनी भी वजन कम करने को बढ़ावा देती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Habits For Losing Weight: शरीर पर जमी चर्बी को घटाने के लिए करें ये 5 काम, तुरंत दिखेगा असर!

High Uric Acid: शरीर से यूरिक एसिड घटाने के लिए ब्रेकफास्ट में और नाश्ते से पहले खाली पेट जरूर खाएं ये चीजें!

Low-Carb Diet Myths: लो कार्ब डाइट के इन 5 मिथ्स पर कभी नहीं करना चाहिए विश्वास

कब्ज, लूज मोशन समेत पेट की कई समस्याओं को दूर करती है ये एक चीज!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुबह की गलत आदतों को छोड़ें और अपनाएं ये आदतें, हेल्दी रहने के साथ हमेशा रहेंगे फिट!

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -