इस कहानी से आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि साथी से पासवर्ड शेयर करना सही है या गलत. चलिए हम बताते हैं कि यह कितना सही और कितना गलत हो सकता है -
रोहित कुछ हफ्तों से परेशान था. क्योंकि नेहा उससे बात ही नहीं कर रही थी. उसने हर कोशिश कर ली थी यह जानने की कि आखिर नेहा को किसी बात पर इतना गुस्सा आया है. लेकिन वह समझ नहीं पा रहा था, क्योंकि नेहा उससे बात ही नहीं करना चाह रही थी. लेकिन कुछ दिन पहले ही जब उसे उसकी एक दूर की रिश्तेदार ने बताया कि नेहा का उसके पास मैसेज आया है, जिसमें लिखा है कि वह रोहत से दूर रहे, तो रोहित को समझते देर न लगी कि नेहा ने उसकी चैट पढ़ी है और बातों के मतलब अपने हिसाब से निकाल लिया. अब आप सोच रहे होंगे कि नेहा ने रोहित की चैट कहां पढ़ी. तो जनाब दोनों में इतना प्यार था कि एक दूसरे के सभी पासवर्ड उन्हें पता थे. इस कहानी से आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि साथी से पासवर्ड शेयर करना सही है या गलत. चलिए हम बताते हैं कि यह कितना सही और कितना गलत हो सकता है -
अब आप सोच रहे होंगे कि नेहा ने रोहित की चैट कहां पढ़ी. तो जनाब दोनों में इतना प्यार था कि एक दूसरे के सभी पासवर्ड उन्हें पता थे. इस कहानी से आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि साथी से पासवर्ड शेयर करना सही है या गलत. चलिए हम बताते हैं कि यह कितना सही और कितना गलत हो सकता है -
Relationship Tips: ताकि प्यार पहुंचे अंजाम तक, अपनाएं ये 4 रिलेशनशिप टिप्स
क्या साथी से पासवर्ड शेयर करने चाहिए ? (Should Partners Share Passwords In A Relationship)
- अगर साथी आपको अपने पासवर्ड शेयर करने पर मजबूर करते हैं, तो ऐसा बिलकुल न करें. कभी कभी ऐसा बहानों से भी किया जा सकता है. इससे बचें या खुलकर अपने साथी से कह दें कि आप ऐसा करने में सहज नहीं हैं.
- हो सकता है कि आपके मना करने पर साथी गुस्सा हो जाए. लेकिन इमोशनली ब्लैकमेल होने से बचें और अपनी समझ और जरूरत के हिसाब से ही फैसला लें.
Love and Relationship Tips: ये 5 फुलप्रूफ रिलेशनशिप टिप्स करेंगे रिश्तें में आई हर दूरी को दूर...
- कई बार पासवर्ड पता होने से रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाते हैं. बात-बात पर साथी को सफाई देनी पड़ सकती है. इस बात को देखें कि आपके साथी का नेचर कैसा है और इसके बाद फैसला लें.
Relationship Tips: किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाएंगे ये टिप्स
- याद रखें कि कुछ फैसले आपके भी जरूर होने चाहिए. अपने पार्टनर को इतना हक देना ठीक नहीं है कि आपका हर फैसला वो लेने लगे.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.