कार में बैठते वक्त कार का दरवाजा खोलना और कुछ भी करने से पहले उनकी सलाह लेना लड़कियों को खुश कर देता है.
Relationship Tips In Hindi: हर रिश्ते में प्यार बना रहे इसके लिए जरूरी है कि आप दोनों एक दूसरे का सम्मान करें. सम्मान और भरोसा किसी भी रिश्ते में दरार आने से बचा सकता है. लेकिन फिर भी कई बार रिश्तों में दरार आ जाती है. कई बार हमारी कुछ ऐसी आदतें जिन्हें साथी पसंद नहीं करता. ऐसे में कैसे समझें कि साथी को किस तरह खुश रखना है. तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स, जो आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएंगे-
कैसे बनाएं रिश्ते को और मजबूत (How To Make A Relationship Strong)
- हर किसी की तमन्ना होती है कि उनका साथी उन्हें प्यार करे और केयर भी करे. इसलिए अपने साथी की हर छोटी से छोटी चीज़ का ख्याल रखें.
- माना कि ज्यादातर लोगों को एक ख्याल रखने वाला साथी पसंद होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उनके स्पेस को ही खत्म कर दें. तो दोनों चीजों में संतुलन बनानना जरूरी है.
- अपने साथी को पूरी इज्जत दें. इस बात को समझें कि वह कहां अपना खर्चा खुद उठाना चाहते हैं और कहां आपसे मदद की उन्हें जरूरत हो सकती है. हर जगह खुद पैसे देकर उन्हें छोटा महसूस न कराएं.
- इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप दोनों एक दूसरे के करीब हों तो फूहड़ता पर न उतरें.
- अपने साथी को गाहे-बगाहे स्पेशल फील करवाते रहें.
रिश्तों के लिए भी जरूरी है 'डिजिटल डिटॉक्स', जानें कैसे
- अपने साथी की हर बात को ध्यान से सुनें. उनकी बातों या सलाह को मजाक में न उड़ाएं. उन्हें यह महसूस कराएं कि आप उनकी सलाह को ध्यान से सुनते हैं और सही लगने पर फॉलो भी करते.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.