होम »  वुमन्स हेल्थ & nbsp;»  Periods: पीरियड्स से जुड़ी इस एक जरूरी बात के बारे में नहीं जानती हैं ज्यादातर लड़कियां! जानें पीरियड्स में क्या खाएं और क्या नहीं

Periods: पीरियड्स से जुड़ी इस एक जरूरी बात के बारे में नहीं जानती हैं ज्यादातर लड़कियां! जानें पीरियड्स में क्या खाएं और क्या नहीं

Periods Pain: महिलाओं में पीरियड्स एक नेचुरल प्रक्रिया है, जिसको लेकर हमें सहज होने की जरूरत है. पीरियड्स बढ़ती उम्र के साथ शरीर में होने वाला एक बदलाव, लेकिन यह बदलाव बहुत सारे दर्द की वजह बन सकता है, अगर सही समय पर सही चीजों के बारे में पता ना हो! पीरियड्स के दौरान पेट में दर्द, कब्ज, ऐंठन जैसे सामान्य बदलाव लड़कियों को पता होते हैं, लेकिन क्या एक खास बात बहुत कम ही लड़कियां ध्यान देती हैं...

Periods: पीरियड्स से जुड़ी इस एक जरूरी बात के बारे में नहीं जानती हैं ज्यादातर लड़कियां! जानें पीरियड्स में क्या खाएं और क्या नहीं

Periods: पीरियड्स के दौरान लड़कियों को इस एक बात का भी रखना होगा ध्यान!

खास बातें

  1. आप जानते हैं पीरियड्स के दौरान शरीर में होने वाले इस बदलाव के बारे में?
  2. ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता पीरियड्स में इस एक बात के बारे में.
  3. जानें पीरियड्स के दर्द से राहत पाने के लिए क्या खाएं और क्या नही.

Periods: महिलाओं में पीरियड्स एक नेचुरल प्रक्रिया है, जिसको लेकर हमें सहज होने की जरूरत है. उम्र के साथ-साथ शरीर में हार्मोंस में कई तरह के बदलाव आते हैं. पीरियड्स एक बायॉलजिकल प्रोसेस है, जिसे लेकर हम सभी को बहुत प्रैक्टिकल सोच रखनी चाहिए. यह ठीक उसी तरह से है जिस तरह से लड़कों के दाड़ी-मूछ का आना है. जब पीरियड्स शुरू होते हैं तो किसी भी लड़कियों के मन में हजारों सवाल होते हैं. जैसे पीरियड्स में परहेज क्या-क्या होने चाहिए, पीरियड्स में क्या खाना चाहिए (What to eat in periods). पीरियड्स कितने दिन का होता है (Menstrual Cycle Basics), पीरियड्स मेडिसिन (Periods Tablet) या पीरियड्स नहीं आने पर क्या करना चाहिए. पीरियड्स बढ़ती उम्र के साथ शरीर में होने वाला एक बदलाव, लेकिन यह बदलाव बहुत सारे दर्द की वजह बन सकता है, अगर सही समय पर सही चीजों के बारे में पता ना हो! 

हमारे शरीर में हार्मोनल परिवर्तन (Hormonal Changes) का खान-पान से सीधा संबंध होता है. महिलाएं अक्सर पीरियड्स (Period) में अपनी डाइट को नजरअंदाज करती रहती हैं, और उस दौरान कुछ भी खा लेती हैं. लेकिन ये आदत आपको एक गंभीर रोग का शिकार बना सकती है.  आमतौर पर पीरियड्स के दौरान लड़कियों को पेट, कमर और पैरों में दर्द होता है. किसी को चक्कर आने की समस्या भी होती है. ये सब बदलाव इस दौरान शरीर में होने वाले सामान्य बदलाव हैं, लेकिन क्या एक खास बात बहुत कम ही लड़कियां ध्यान देती हैं...

काली किशमिश को दूध में भिगोकर सेवन करने से बढ़ेगी Immunity, कंट्रोल होगा ब्लड प्रेशर, पढ़ें कई शानदार फायदे!



पीरियड्स के दौरान मेटाबॉलिज्म हो सकता है स्लो

पीरियड्स के दौरान लड़कियों का मेटाबॉलिज़म स्लो हो सकता है. इससे उन्हें गैस बनने की दिक्कत हो सकती है या कई बार कब्ज की समस्या भी हो जाती है. मेटाबॉलिज्म या चयापचय हमारे शरीर की एक ऐसी प्रकिया का नाम है, जो भोजन को एनर्जी, एंजाइम फैट में बदल कर देती है. मेटाबॉलिज्म का चक्र हमारे शरीर में निरंतर चलता रहता है, जिससे शरीर को ताकत मिलती है. अगर शरीर में मेटाबॉलिज्म की प्रकिया धीमी हो जाती है, तो शरीर सुस्त हो जाता है. ऐसे में व्यक्ति डिप्रेशन में भी आ सकता है. ठंड या गर्मी ज्यादा लगने लगती है और ब्लड प्रेशर भी कम हो सकता है. इसलिए इस समस्या से बचने के लिए लड़कियों को पीरियड्स के दौरान अपनी डाइट को लेकर कुछ खास बातें ध्यान में रखनी चाहिए.



ल्यूकेमिया से पीड़ित थे Rishi Kapoor, जानें किस तरह का ब्लड कैंसर होता है Leukemia

periods reasons you missed your periodPeriods: पीरियड्स के दर्द से राहत पाने के लिए डाइट का भी रखें खास ध्यान 

पीरियड्स के दर्द से राहत पाने के लिए न खाएं ये चीजें

- पीरियड्स को दौरान खट्टी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. 
- खट्टे फल बिल्कुल नहीं खाने चाहिए. जैसे, संतरा, मौसमी, पाइनऐपल. इनमें साइट्रिक एसिड होता है, जो शरीर को ठंडा रखने का काम करता है. ऐसे में कई बार ये दर्द बढ़ने की वजह बन सकते हैं.
- केला और दही ये दो ऐसी चीजें हैं, जिनका सेवन गर्ल्स को पीरियड्स के दौरान बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इन्हें खाने के कुछ ही मिनट से पेट दर्द और क्रैंप्स की दिक्कत बढ़ सकती है.

 25 से 35 की उम्र में झड़ने लगते हैं बाल, महसूस होती है एनर्जी की कमी, इन चीजों का सेवन करना है जरूरी!

जानें पीरियड्स में क्या खाने से मिलेगा फायदा

- पीरियड्स में फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है. पीरियड्स के दौरान पाचन सही रखने के लिए लड़कियों को हाई फाइबर युक्त डाइट लेनी चाहिए. ऐसा करने से आपको लगातार एनर्जी मिलती रहेगी. पाचन तंत्र ठीक से काम करेगा और गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

- मूंग दाल की खिचड़ी, मूंग-मसूर की दाल दलिया, ओट्स, मिलेट्स, पोहा, और चपाती जैसे भोजन का सेवन कर सकते हैं. 
- विटमिन-बी से भरपूर चीजें भी फायदेमंद हो सकती है. इसके लिए आप रात को छुआरे भिगोकर रखें और अगले दिन खाएं. 

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

मच्छरों के काटने पर सूजन और खुजली से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 4 शानदार घरेलू नुस्खे

 ये तीन सुपरफूड्स थाइराइड के लिए हैं कमाल, डाइट में शामिल कर आसानी से पाएं छुटकारा!

Skin Care Tips: स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए इस विटामिन को 7 कारगर तरीकों से करें इस्तेमाल!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इम्यूनि‍टी बूस्ट कर एसिडिटी से तुरंत राहत देगा एक गिलास जूस, पर होते हैं गंभीर नुकसान भी!

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -