होम »  ख़बरें »  नहीं रहे केरल के दिग्गज अभिनेता कैप्टन राजू

नहीं रहे केरल के दिग्गज अभिनेता कैप्टन राजू

अभिनेता ने करीब 500 मलयालम फिल्मों में काम किया और कई तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी प्रोजक्ट्स का भी हिस्सा रहे. 

नहीं रहे केरल के दिग्गज अभिनेता कैप्टन राजू

Veteran Kerala actor, Captain Raju ने करीब 500 मलयालम फिल्मों में काम किया.

केरल के दिग्गज अभिनेता कैप्टन राजू (Veteran Kerala actor, Captain Raju) का यहां उनके आवास पर निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 68 साल के थे. 

यहां से जून में बेटे की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका की यात्रा करते समय उन्हें स्ट्रोक आया था और मस्कट के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. 

मस्कट में एक सप्ताह इलाज के बाद, उन्हें दो जुलाई को कोच्चि लाया गया. 



पत्तनमतिट्टा जिले (Pathanamthitta district) के रहने वाले अभिनेता ने भारतीय सेना को छोड़कर 1981 में अपने करियर की शुरुआत की थी. सेना में वह कैप्टन थे. 

सावधान! हृदय रोग 50 और डायबिटीज 150 फीसदी तेजी से बढ़ रही है...



वह ज्यादातर खलनायक की भूमिका में नजर आए और टीवी धारावाहिकों में उन्होंने चरित्र भूमिकाएं की थी. आखिरी बार वह मलयालम फिल्म 'मास्टरपीस' में नजर आए थे. 

तो बिना चीरे के सिर, गले का ऑपरेशन कर रहे हैं रोबोट! रोबोटिक सर्जरी के फायदे

अभिनेता ने करीब 500 मलयालम फिल्मों में काम किया और कई तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी प्रोजक्ट्स का भी हिस्सा रहे. 

उन्होंने दो फिल्मों 'मिस्टर पवनई 99.99' और 'इथा ओरू स्नेहागथा' का निर्देशन भी किया.


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और खबरों के लिए क्लिक करें.

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -