होम »  ख़बरें »  Lockdown Update: भारत में 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, PM Modi ने इन 7 बातों में मांगा देश का साथ

Lockdown Update: भारत में 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, PM Modi ने इन 7 बातों में मांगा देश का साथ

Coronavirus Lockdown In India: कोरोनावायरस के चलते भारत ने लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इससे पहले 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था जो 14 अप्रैल तक था. अब इसके बाद 19 दिनों का और लॉकडाउन बढ़ाया गया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, जिसका सख्ती से पालन होना चाहिए.

Lockdown Update: भारत में 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, PM Modi ने इन 7 बातों में मांगा देश का साथ

Coronavirus Lockdown: पीएम मोदी ने देश को संबोधित कर 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

खास बातें

  1. भारत में 19 दिन के लिए और बढ़ाया गया लॉकडाउन.
  2. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा देशवासी 7 बातों में दें साथ.
  3. पीएम ने कहा 20 अप्रैल तक कुछ राज्यों को मिल सकती है छूट

Lockdown Extension In India: कोरोनावायरस के चलते भारत ने लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इससे पहले 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था जो 14 अप्रैल तक था. अब इसके बाद 19 दिनों का और लॉकडाउन बढ़ाया गया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, जिसका सख्ती से पालन होना चाहिए. हालांकि पीएम ने ये भी कहा कि 20 अप्रैल तक हर राज्य की निगरानी कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कि अगर किसी राज्य में नए हॉट स्पॉट नहीं बन रहे हैं या कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रसार नहीं हो रहा है तो ऐसी जगहों को कुछ हद तक छुट दी जा सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि यह कार्रवाही जिला स्तर तक की जाएगी जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उस जगह अब कोरोना वायरस का खतरा नहीं है. इसके अलावा पीएम मोदी ने देश में सभी को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की भी अपील की. साथ ही पीएम मोदी ने देश की जनता से को 7 बातों में साथ देने की बात की. क्या हैं वह 7 बातें यहां हम आपको बता रहे हैं.

Immunity बढ़ाने के साथ डायबिटीज कंट्रोल करने में कमाल है यह औषधि, नहीं बढ़ने देती Sugar लेवल!

पीएम ने मांग 7 बातों में देश का साथ | Lockdown News Update In India



1. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. खासकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो उन्हें एक्ट्रा एहतियात बरतने की जरूरत है. अपने घर के बुजुर्गों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए आपको जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत है.

2. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग की लक्षण रेखा का पूरी तरह से पालन करें. घर में बने फेस कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें.



3. पीएम ने कहा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के सुझावों का पालन करें. 

4. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउन लोड करें.

5. जितना हो सके उतना गरीब परिवार के भोजन की आवश्यकता को पूरा करें, उनकी देखभाल करें.

6. आप अपने व्यवसाय, उद्योग में अपने साथ काम रहे व्यक्तियों के साथ संवेदना रखें किसी को नकरी से न निकालें.

7. देश के कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, नर्सेस, , सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी ऐसे सभी लोगों का सम्मान करें. 

Aarogya Setu App: क्या है आरोग्य सेतु मोबाइल App, कैसे करें डाउनलोड

Immunity Mistakes: आपकी आदतों में शुमार रोजाना की जाने वाली ये 6 गलतियां Immune System को करती हैं कमजोर!

बता दें बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के  1211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है. अब कुल मरीजों की संख्या 10363 हो गई है और अब तक 339  लोगों की मौत हो चुकी है. 1036 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. बता दें कि कोरोनावायरस को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. 

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

नेचुरल तरीके से इम्यूनिटी बढ़ाता है संतरा, जानें एक दिन में कितने संतरे खाएं, इन 4 लोगों को नहीं खाना चाहिए संतरा!

Weight Loss: लॉकडाउन में पतली कमर और Slim Body पाने के लिए असरदार हैं ये 5 तरीके!

Yoga For Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए कारगर हैं ये 5 योगासन, घर बैठे कंट्रोल होगा डायबिटीज!

Protein Supplements: शरीर को कब होती है प्रोटीन सप्लीमेंट की जरूरत? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गाय या भैंस दोनों में से किसका दूध है ज्यादा फायदेमंद? जानें किसमें होती हैं ज्यादा कैलोरी और प्रोटीन!

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -