Potato For Skin: आलू में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपको स्किन से जुड़ी परेशानियों (Skin Problems) को दूर कर सकता है. अगर आप ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin), हेल्दी स्किन (Healthy Skin), सॉफ्ट स्किन और बेदाग झुर्रियों के बिना खिलखिलाती हुई स्किन (Flashing Skin) पाना चाहते हैं तो आलू इन सभी परेशानियों को दूर कर सकता है.
Skin Care Tips: आलू आपको स्किन से जुड़ी हर परेशानी से राहत दिला सकता है
खास बातें
- आलू आपकी स्किन पर ला सकता है नेचुरल चमक.
- स्किन पर आलू का रस रोजाना लगाने से होगा फायदा.
- जानें स्किन के लिए आलू के क्या है फायदे.
Potato Juice For Skin: आलू को आपने सब्जी में या किसी और चीज में सिर्फ खाने के लिए इस्तेमाल किया होगा. आलू को एक ऐसी सब्जी माना जाता है जो हर सब्जी के साथ मिक्स हो जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं आलू आपकी स्किन (Potato For Skin) के लिए काफा फायदेमंद साबित हो सकता है. आलू में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपको स्किन से जुड़ी परेशानियों (Skin Problems) को दूर कर सकता है. आलू सिर्फ खाने के काम नहीं बल्कि स्किन पर लगाने के भी काम आता है. अगर आप ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin), हेल्दी स्किन (Healthy Skin), सॉफ्ट स्किन और बेदाग झुर्रियों के बिना खिलखिलाती हुई स्किन (Flashing Skin) पाना चाहते हैं तो आलू इन सभी परेशानियों को दूर कर सकता है. चेहरे के दाग-धब्बे हटाने और आंखों के डार्क सर्कल (Dark Circle) कम करने के लिए आलू का इस्तेमाल काफी समय से किया जाता रहा है. आलू का रस आंखों के आसपास लगाने से यह आंखों की सूजन (Swelling Of Eyes) को भी कम किया जा सकता है. आलू को कई चीजों के साथ मिलाकर स्किन पर लगाया जाता है इससे आपकी स्किन दूसरों से अलग दिखती है. आपको भी कई लोगों ने स्किन पर रंगत लाने के लिए नुस्खे या उपाय बताए होंगे लेकिन आलू उन में से अलग है...
स्किन की परेशानियों के लिए कमाल है आलू | Potato Benefits For Skin
1. डल स्किन के लिए आलू
आलू आपकी डल स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आधे आलू के रस में एक अंडे का सफ़ेद हिस्सा मिला कर मिश्रण बना लें और इस मिश्रण को स्किन पर लगाकर छोड़ दें. उसके बाद इसे साफ पानी से धो लें. इससे न सिर्फ आपकी स्किन खिल जाएगी बल्कि खोई हुई रंगत भी वापस मिल सकती है.
2. आलू देगा यंग स्किन
स्किन पर लगाने के लिए आपने भी कई चीजें अपनाई होंगी, लेकिन आधे आलू रस में दो चम्मच दूध मिलाकर कॉटन से स्किन पर लगाने से आपकी स्किन ग्लो कर सकती है. इस मिश्रण को लगाने के बाद इसे आधे घंटे बाद साफ और फ्रेश पानी से धों लें. इससे आपकी स्किन हमेशा जवां दिख सकती हैं.
दुबले-पतले लोग न हों परेशान, ये 6 फूड वजन बढ़ाने में हैं शानदार, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर
3. काले-धब्बे और झांइयां होंगी दूर
आलू को स्किन पर लगाना काफी आसान है. अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे या झाइयां हैं तो आप आलू के इस्तेमाल से स्किन पर काले दाग ध्ब्बों को हल्का किया जा सकता है. इसे, बहुत पहले से ही त्वचा में खाज, खुजली जैसी परेशानियों से राहत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है.
Weight Loss: लॉकडाउन में पतली कमर और Slim Body पाने के लिए असरदार हैं ये 5 तरीके!
4. झुर्रियां से राहत दिलाने में भी फायदेमंद
खराब जीवन शैली और खानपान का प्रभाव हमारी स्किन पर भी पड़ता है, स्किन पर झुर्रियों से राहत पाने के लिए आलू काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आलू के रस को चेहरे पर लगाने से झुर्रिया तो दूर हो ही सकती हैं साथ यह आपको खिलखिलाती स्किन भी दे सकता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Diabetes Prevention: यूं कम करें डायबिटीज का खतरा, इन 5 तरीकों से कंट्रोल होगा ब्लड शुगर लेवल!
30 की उम्र के बाद शरीर में आते हैं कई बदलाव, घेर सकती हैं बीमारियां, इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल!
Turning Vegetarian? शाकाहारी बनते वक्त इन 5 गलतियों से बचना है जरूरी...
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.