तो चलिए इस जन्माष्टमी एक नजर ड़ालते हैं सफेद मक्खन या माखन के फायदों पर-

Janmashtami 2018: चलिए इस जन्माष्टमी एक नजर ड़ालते हैं सफेद मक्खन या माखन के फायदों पर...
आज पूरे देश में जन्माष्टमी (Janmashtami) बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. श्री कृष्ण ने अपने बाल रूप में कई लीलाएं दिखाई हैं. इन्हीं के चलते अक्सर मां यशोदा को उनकी शिकायतें अक्सर मिला करती थीं. इनमें सबसे ज्यादा शिकायत इस बात की होती थी कि वे माखन चुराते थे. कान्हा को सफेद मक्खन बहुत पसंद है. अब जरा सोचिए जो चीज श्री कृष्ण को इतनी पसंद थी उसमें खूबियां तो जमकर होंगी. तो चलिए इस जन्माष्टमी एक नजर ड़ालते हैं सफेद मक्खन या माखन के फायदों पर-
अदरक के फायदे: क्या आप जानते हैं अदरक के इन 8 फायदों के बारे में
14 Home Remedies जो दिलाएंगी केविटी से छुटकारा...
जादू की तरह कम होगा बेली फैट, इस तरह कलौंजी करेगी यह कमाल...
एलोवेरा के फायदे: बालों, त्वचा और वजन कम करने में मददगार, जानें कैसे करें इस्तेमाल
ये 6 घरेलू उपाय दूर करेंगे छाले, देंगे दर्द से राहत
बदलते मौसम की मार से बचना है तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
माखन या मक्खन के फायदे । Health benefits of white butter in Hindi
- पीले मक्खन की तुलना में सफेद मक्खन जल्दी पच जाता है. जी हां, माखन से मोटापा भी नहीं बढ़ता. सफेद मक्खन शरीर को कई गंभीर बीमारियों से दूर रखता है.
- थायराइड की स्थिति में सफेद मक्खन फायदेमंद होता है. दरअसल थायराइड के चलते गले में सूजन हो जाती है. और माखन में मौजूद आयोडीन थायराइड ग्रंथियों को मजबूत बनाने का काम करता है.
- दिल के रोगों के पीछे की एक वजह है कोलेस्ट्रोल का ज्यादा होना. इसी के चलते हम घी खाना कम कर देते हैं. लेकिन सफेद मक्खन में मौजूद विटामिन और सेलेनियम से हार्ट प्रॉब्लम्स नहीं होती.
- सफेद मक्खन स्किन को स्वस्थ रखने में बहुत मदद करता है. इससे कुछ ही दिनों में आपकी स्किन ग्लो करने लगती है.
- बच्चों को सफेद मक्खन या माखन जरूर दें. इससे दिमाग और याददाश्त तेज होते हैं.
- माखन में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट होता है. जो त्वचा की फ्री रेडिकल्स से रक्षा करता है. यह कैंसर से लड़ने में मददगार है.
- माखन में लेसिटथिन नाम का एक यौगिक होता है. जो मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है.
- सफेद मक्खन से बच्चों की आंखों की रोशनी भी तेज होती है.
- सफेद मक्खन में कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन ए और विटामिन डी होते हैं जो इम्युनिटी पॉवर बढ़ाते हैं.
- सफेद मक्खन में मौजूद कैल्शियम हड्डियां मजबूत बनाती हैं.
- सफेद मक्खन से शरीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने की ताकत मिलती है.
- यह फैट बर्न करने में मदद करता है.
- सफेद मक्खन से पेट भी जल्दी भर जाता है और बार बार भूख नहीं लगती है. तो यह वजन कम करने में मददगार है.
- इसमें विटामिन ई और सेलेनियम काफी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.
ओरल सेक्स से होता है इन STD का खतरा... भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.