Coronavirus Updates: कोरोनावायरस ने दिल्ली में (Coronavirus Virus In Delhi) भी दस्तक दे दी है. सोमवार को दिल्ली में एक शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस पहले भी कुछ मामले आए थे. दिल्ली के अलावा एक केस तेलंगाना (Telangana) में भी पाया गया है.

Coronavirus: दिल्ली में भी कोरोना वायरस का एक मामला आया सामने (सांकेतिक फोटो)
खास बातें
- दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला एक व्यक्ति.
- कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज को निगरानी में रखा गया.
- भारत में बढ़ रहे हैं मामले, तेलंगाना में भी मिला एक केस.
Coronavirus In India: कोरोनावायरस ने दिल्ली में (Coronavirus Virus In Delhi) भी दस्तक दे दी है. सोमवार को दिल्ली में एक शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस पहले भी कुछ मामले आए थे. दिल्ली के अलावा एक केस तेलंगाना (Telangana) में भी पाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) ने इस बात की जानकारी दी. मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "सीओवीआईडी-19 संक्रमण का एक मामला दिल्ली और एक तेलंगाना से सामने आया है. दिल्ली वाला मरीज इटली गया था, जबकि तेलंगाना वाला मरीज पूर्व में दुबई की यात्रा कर चुका है. रविवार तक की सूचना के अनुसार चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus In China) से अबतक 2912 मौते हो चुकी हैं. साथ ही सोमवार को मिली सूचना के अनुसार 42 और मौतें होने की सूचना है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया इस महामारी से दुनिया भर में 3,000 लोगों की जान चली गई है और 88,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जिसमें से अकेले चीन में 80,000 से ज्यादा मामले हैं. इस घातक संक्रमण का पता पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन में चला था और यह अबतक 70 देशों में फैल चुका है.
Shweta Tiwari ने ऐसे घटाया 10 किलो वजन, प्रेगनेंसी के बाद हो गया था 73 किलो!
अनचाहे बाल हटाने के 3 घरेलू नुस्खे, जो करेंगे त्वचा की देखभाल
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने रविवार को कहा कि रविवार को कोरोना वायरस के 202 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद मुख्य भूमि में संक्रमित मामलों की संख्या 80,026 हो गई है. नए मामलों की संख्या 22 जनवरी के बाद से सबसे कम है. तब चीनी ने आपातकालीन उपाय शुरू किए थे, जिसमें संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित वुहान शहर और 17 नगरों की पांच करोड़ की आबादी को बंद कर दिया था.

कोरोना वायरस एक से दूसरे इंसान में फैलता है?
डब्ल्यूएचओ ने इस बात की पूरी संभावना व्यक्त की है कि कोरोना वायरस बेहद नजदीकी संपर्क में रहने वाले दो इंसानों में एक से दूसरे में संक्रमित हो सकता है. SARS-CoV और MERS-CoV दोनों ऊपरी सांस की कोशिकाओं की तुलना में इंट्रापल्मोनरी एपिथेलियल कोशिकाओं को संक्रमित करते हैं. जैसे कि आपकी त्वचा, रक्त वाहिकाओं, मूत्र मार्ग या दूसरे अंगों से. नतीजतन यह वायरस बीमारी वाले रोगियों से होता है न कि हल्के संकेतों वाले रोगियों से.
रात को भिगोए हुए किशमिश सुबह खाली पेट खाने से होते हैं ये गजब फायदे, सेहत के लिए है रामबाण!
क्या है कोरोनावायरस का निदान | Coronavirus Diagnosis
- संक्रमण के संपर्क में न आएं इसके लिए सावधानी बरतें.
- LRTI रोगी के दो हफ्ते के लिए अलग रखना.
- समय पर निदान
- सावधानियों का सख्त पालन.
कैसे फैलता है कोरोनावायरस और इससे बचाव के उपाय (Coronavirus or SARS: Prevention)
कोरोनावायरस उपचार | Coronavirus Treatment
अभी तक कोरोनवायरस के लिए कोई उपचार उपलब्ध नहीं है, न ही इसे रोकने के लिए कोई टीका है. दुनिया भर के वैज्ञानिक इस वायरस के लिए वैक्सीन पर काम कर रहे हैं जो एक बड़े प्रकोप से वायरस को रोकने में मदद करेगा. अभी इस वायरस से बचने के लिए ये कदम उठाएं-
- जितना हो सके मास्क का प्रयोग करें और छींकते समय नाक को ढकें
- हाथों को साबुन के पानी या अल्कोहल बेस्ड हैंड रूब्स से साफ करें
- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, ठंड या बुखार वाले किसी भी व्यक्ति के संपर्क से बचें.
- श्वसन लक्षणों के साथ आने वाले रोगियों के बारे में अस्पतालों को भी सतर्क रहना चाहिए.
- जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क से बचें.
इनपुट्स- आईएएएस
और खबरों के लिए क्लिक करें
क्या रोजाना चावल खाने से बढ़ जाता है डायबिटीज का खतरा! ब्लड शुगर लेवल के लिए हो सकता है खतरनाक!
यूरिक एसिड को कम कैसे करें? ये हैं यूरिक एसिड कंट्रोल करने के 5 घरेलू उपाय!
पीरियड्स से होने वाली 'इस' समस्या से दुखी हुईं Bhumi Pednekar
सुबह बादाम कैसे खाएं? छीलकर, बिना छीले या भिगोकर! जानें सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे
Breakfast With Banana & Milk: क्या दूध के साथ केला खाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.