Coronavirus Update India: भारत में कोविड-19 के 28,498 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को नौ लाख के पार पहुंच गए. केवल तीन दिन में ही मामले आठ से नौ लाख के पार पहुंच गए हैं.

Coronavirus Update India: भारत में महज तीन दिन में ही मामले आठ से नौ लाख के पार पहुंच गए हैं.
नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 28,498 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को नौ लाख के पार पहुंच गए. केवल तीन दिन में ही मामले आठ से नौ लाख के पार पहुंच गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामले अब 9,06,752 हैं. वहीं 553 और लोगों की जान जाने के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या अब 23,727 हो गई है.
Sara Ali Khal के ड्राइवर को हुआ कोरोना वायरस, अभिनेत्री ने साझा की जानकारी
कुल पुष्ट मामलों में से 5,71,459 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,11,565 लोगों का इलाज जारी है. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘ देश में अब तक करीब 63.02 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.''
देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के मामलों को एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे थे और केवल 56 दिनों में ही यह नौ लाख के पार पहुंच गए.
Monsoon Health Tips: मानसून में इम्यूनिटी बढ़ाने और सेहतमंद रहने के लिए करें ये काम...
आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 553 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 193 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके बाद कर्नाटक में 73, तमिलनाडु में 66, दिल्ली में 40, आंध्र प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 24, उत्तर प्रदेश में 21, बिहार में 17, राजस्थान में 15, गुजरात और मध्य प्रदेश में 10-10 लोगों की जान गई है.
वहीं, तेलंगाना में नौ, जम्मू-कश्मीर में आठ, हरियाणा में सात, ओडिशा में छह, पंजाब में पांच, झारखंड तथा गोवा में तीन-तीन, केरल तथा उत्तराखंड में दो-दो और असम, दादरा एवं नागर हवेली तथा दमन और दीव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.