Coronavirus: चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या 41 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1,287 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Coronavirus: चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 41 हो गई
Coronavirus: चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या 41 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1,287 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आयोग ने कहा कि शुक्रवार से 444 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 237 मरीजों की हालत गंभीर है, जबकि 38 को टीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने 15,197 लोगों की जांच की है, जो संक्रमित व्यक्तियों के निकट संपर्क में आए हैं. लक्षणों को लेकर लगभग 14,000 की निगरानी जारी है.
चीन के बाहर इस बीमारी के अन्य मामले फ्रांस (2), ऑस्ट्रेलिया (एक), थाईलैंड (4), जापान (2), दक्षिण कोरिया (2), अमेरिका (2), वियतनाम (2), सिंगापुर (3), नेपाल (1), हांगकांग (5), मकाउ (2) और ताइवान (3) में सामने आए हैं. बीमारी से निपटने के लिए चीन में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें हुबेई प्रांत के लगभग एक दर्जन शहरों में परिवहन का पूर्ण निलंबन और चीनी नववर्ष समारोह को रद्द करना भी शामिल है.

इन 5 बीमारियों की वजह से तेजी से झड़ते हैं बाल, ध्यान नहीं दिया तो हो जाएंगे गंजे!
बीजिंग में लामा मंदिर और डिटान पार्क में पारंपरिक कार्यक्रमों को वायरस फैलने के जोखिम के कारण रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को सूचना दी. जबकि प्रसिद्ध फॉरबिडन सिटी को भी अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. हुबेई की राजधानी वुहान, जहां सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला सामने आया, वायरस के आगे प्रसार को रोकने के लिए गुरुवार से यहां यात्रा प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. शहर के अधिकारियों ने संक्रमित रोगियों के लिए 1,000 बेड के साथ एक चाइना डेली ने ट्विटर पर कहा, "वुहान में कोरोनावायरस के मरीजों के लिए 1,000 बेड की क्षमता वाले विशेष अस्पताल का निर्माण शुरू हो गया है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो आज ही छोड़ें ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा हाई बीपी!
ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!
देसी घी वजन घटाने के साथ पेट की चर्बी कम करने में है कमाल! और भी हैं घी के कई गजब स्वास्थ्य लाभ
इन वजहों से होता है डायबिटीज का खतरा, ब्लड शुगर और डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए ये हैं आसान उपाय
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.