होम »  ख़बरें »  China Coronavirus Cases Today: अब चीन के इस शहर में बढ़े कोविड-19 के मामले, सामने आए 17 नए केस

China Coronavirus Cases Today: अब चीन के इस शहर में बढ़े कोविड-19 के मामले, सामने आए 17 नए केस

चीन के पश्चिमोत्तर शहर उरुम्की (Urumqi in China) में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और वहां सोमवार को 17 नए मामले सामने आए और चीन में कम से कम 47 नए (Covid-19 Outbreak In Northwest China) मामले सामने आए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इनके अलावा, विदेश से आए पांच लोग संक्रमित पाए गए.

China Coronavirus Cases Today: अब चीन के इस शहर में बढ़े कोविड-19 के मामले, सामने आए 17 नए केस

China Coronavirus Cases: चीन के पश्चिमोत्तर शहर उरुम्की में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं

बीजिंग, चीन के पश्चिमोत्तर शहर उरुम्की (Urumqi in China) में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और वहां सोमवार को 17 नए मामले सामने आए और चीन में कम से कम 47 नए (Covid-19 Outbreak In Northwest China) मामले सामने आए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इनके अलावा, विदेश से आए पांच लोग संक्रमित पाए गए.

देश में संक्रमण से किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई. चीन में संक्रमण के कुल 83,682 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है और 249 मरीजों का उपचार चल रहा है. इसके अलावा 158 लोगों को संक्रमण के संकेत दिखने या बिना लक्षण के संक्रमित पाए के कारण पृथक-वास में रखा गया है.

चीन ने वायरस के स्थानीय स्तर पर संक्रमण को काफी हद तक काबू कर लिया था, लेकिन अब उरुम्की में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. उरुम्की में वायरस को काबू करने के लिए तेजी से कई कदम उठाए गए हैं. शहर में उपमार्गों, बस एवं टैक्सी सेवाओं को रोक दिया गया हैं, यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं और व्यापक स्तर पर जांच के आदेश दिए गए है.



इस बीच, हांगकांग में संक्रमण के मामले बढ़े हैं और रविवार को 100 से अधिक मामले सामने आए.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए



Raisins And Honey Benefits: किशमिश और शहद का एक साथ करें सेवन और पाएं ये गजब के स्वास्थ्य लाभ!

एक गिलास पानी में मिलाएं ये 2 चीजें, रात को बिस्तर में जाने से पहले करें सेवन, आएगी अच्छी नींद और पाचन होगा बेहतर!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिनभर लैपटॉप या कम्प्यूटर पर करते हैं काम तो एनर्जी को बूस्ट करने और फिट रहने के लिए करें ये बेस्ट 3 एक्सरसाइज



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -