Coronavirus Update in India: भारत पर कोरोना का कहर गहराता जा रहा है. रोजाना मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस के मामले (Coronavirus Cases in India) तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पर पहुंच गया है.

Coronavirus In India: भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोनावायरस के मरीजों का आंकड़ा
खास बातें
- भारत में पिछले 24 घंटे में 6,387 मामले सामने आए हैं.
- 64,426 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.
- रिकवरी रेट 42.45 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Coronavirus Cases in India: भारत पर कोरोना का कहर गहराता जा रहा है. रोजाना मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस के मामले (Coronavirus Cases in India) तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पर पहुंच गया है. एक लाख के बाद 50 हजार की संख्या काफी तेजी से पार हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,51,767 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 64,426 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 42.45 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Diabetes से हैं परेशान? ब्लड शुगर लेवल और वजन को कंट्रोल करने के लिए रोजाना करें ये 5 कारगर व्यायाम!
मृत्यु दर घट कर 2.87%
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार COVID19 से अब तक देश में कुल 64,426 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट में सुधार जारी है, वर्तमान में यह 42.45% है. मृत्यु दर में भी कमी आई है, देश में मृत्यु दर 3.3% से घटते हुए 2.87% पर आ चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि लॉकडाउन और कंटेनमेंट के दूसरे प्रयासों के चलते भारत में प्रति 1 लाख जनसंख्या पर 10.7 मामले दर्ज किए गए है.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 55,000 के करीब
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 97 मौतें होने की जानकारी मंगलवार को सामने आयी और 2,091 नये मामले भी सामने आए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसमें से 39 मौतें अकेले मुम्बई शहर में हुई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,792 हो गई जबकि कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 54,758 हो गए. अधिकारी ने कहा, ‘‘97 मौतों में से 35 मौतें पिछले दो दिनों में हुईं जबकि बाकी 62 मौतें 17 अप्रैल से 23 मई के बीच हुईं.''
हाई ब्लड प्रेशर के लक्षणों को समझना है जरूरी, एक्सपर्ट से जानें हाई बीपी के शुरुआती संकेत
महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडू
महाराष्ट्र के बाद कोरोनावायरस के मामलों में दूसरे नंबर पर तमिलनाडू है. राज्य में अब तक 17, 728 मामलेंं सामने आ चुके हैं. वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश गुजरात और दिल्ली बने हुए है. इन दोनों के बीच 400 से भी कम मामलों का फर्क है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
Covid-19 रिपोर्ट है Positive या परिवार में किसी को हुआ है कोरोनावायरस? जानें अब क्या करें
हर गले का दर्द कोरोनावायरस नहीं! जानें बदलते मौसम में गले में दर्द की वजह और घरेलू नुस्खे
अर्थराइटिस के दर्द से हैं परेशान, तो इन 7 बातों का रखें ध्यान, दूर होगा दर्द
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.