नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैन्स उन्हें लगातर कमेंट कर बधाई दे रहे हैं.
नेहा धूपिया बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर
नेहा धूपिया इन दिनों बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो लगातार बनी हुई हैं. आए दिन उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इस दरम्यान नेहा धूपिया ने अपने फैन्स को एक खुशखबरी दी है. नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने वाली है. जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर दी है. इस फोटो में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. नेहा का ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स उन्हें लगातर कमेंट कर बधाई दे रहे हैं.
मानसून के दौरान अपने पाचन और हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ाने के लिए गजब की ट्रीट है खजूर
नेहा धूपिया ने शेयर किया फोटो
नेहा धूपिया ने अपना ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में नेहा धूपिया बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने वाली हैं. बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर उन्होंने फैन्स को खुशखबरी दी है. नेहा के साथ उनकी इस फोटो में पति अंगद बेदी और बेटी महर भी नजर आ रहे हैं. फोटो में मेहर अपने पापा अंगद की गोद में हैं और नेहा बेबी बंप को देखते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो में तीनों ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए हैं. तीनों का ये फोटो बहुत ही प्यारा लग रहा है. फोटो के साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा है '2 दिन से कैप्शन के बारे में सोच रहे हैं. अब तक जो बेस्ट हम सोच पाए वो ये कि थैंक्यू भगवान'. फैन्स उनके इस फोटो पर कमेंट कर उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
नेहा धूपिया का करियर
बात करें नेहा धूपिया ने फिल्म 'कयामत' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद नेहा 'जूली', 'दे दना दन', 'फंस गए रे ओबामा', चुप चुप के' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. 2018 में उन्होंने अंगद बेदी से शादी करली थी. जिसके बाद वो फिल्मों से दूर हो गई हैं. कपल की मेहर नाम की एक प्यारी सी बेटी है, जिसकी फोटो नेहा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती हैं.
प्रेगनेंट महिलाओं के लिए जरूरी न्यूट्रिएंट्स -
1. फोलिक एसिड
2. आयरन
3. कैल्शियम
4. विटामिन डी
प्रेगनेंसी में इन फ्रूट्स का सेवन न करें-
- अनानास
- अंगूर
- पपीता
- तरबूज
- आडू
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
हड्डियों को मजबूत रखने के लिए आपको कौन से पोषक तत्व खाने चाहिए? यहां है पूरी लिस्ट
Drink For Digestion: अपच और कब्ज के लिए रामबाण इलाज है ये कारगर घरेलू ड्रिंक, बस सुबह पिएं एक गिलास
डायबिटीज रोगी अपने Blood Sugar Level को कंट्रोल करने के लिए रात को इन स्नैक्स का सेवन करें
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.