उपराष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र की भागीदारी से नाट्य तरंगिणी द्वारा आयोजित ''परंपरा श्रृंखला 2020- राष्ट्रीय संगीत एवं नृत्य महोत्सव'' का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करते हुए कहा...

संगीत जीवन में सद्भाव लाने और हताशा तथा निराशा को दूर करके अंतरात्मा को शांति प्रदान करता है.’’
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने मंगलवार को कहा कि संगीत और नृत्य कोविड-19 से उपजे तनाव को कम करने में मदद कर सकते हैं. उपराष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र की भागीदारी से नाट्य तरंगिणी द्वारा आयोजित ''परंपरा श्रृंखला 2020- राष्ट्रीय संगीत एवं नृत्य महोत्सव'' का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करते हुए कहा कि संगीत और नृत्य लोगों को फिर से जीवंत और उर्जावान बनाकर उनके जीवन को और अधिक खुशहाल बनाते हैं. नायडू ने कहा ‘‘संगीत हमारे जीवन में सद्भाव लाने और हताशा तथा निराशा को दूर करके हमारी अंतरात्मा को शांति प्रदान करता है.''
उन्होंने कहा कि नृत्य एवं संगीत महोत्सव आयोजित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता क्योंकि कोरोना वायरस महामारी से उपजे लॉकडाउन, आर्थिक उतार-चढ़ाव और सामाजिक मेलजोल से दूरी के अभाव के चलते जन-जीवन प्रभावित हुआ है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 महामारी से उपजे तनाव को कम करने में संगीत और नृत्य मददगार साबित हो सकते हैं.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
डायटिंग करने का बना रहे हैं प्लान, तो कभी न करें ये गलतियां, बुरे होंगे परिणाम!
प्रेगनेंसी के दौरान इन फूड्स को बिल्कुल नहीं खाना चाहिए, बच्चे और मां दोनों को हो सकता है नुकसान!
ब्लड प्रेशर से जुड़ी इन 5 बातों पर न करें विश्वास, गलतफहमी के हो सकते हैं आप शिकार
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.