2011 में न्यूज़ीलैंड की 44 साल की एक महिला की लव बाइट की वजह से बाईं हाथ की मूवमेंट चली गई थी. लव बाइट गर्दन के बाएं तरफ था जिस वजह से उनका बायां हाथ पैरलाइज़ हो गया था.
लव बाइट्स के नुकसान
खास बातें
- लव बाइट से स्किन में फैले वाइरस
- लव बाइट का कोई इलाज नहीं
- महिला का लव बाइट की वजह से बायां हाथ बेकार
2011 में न्यूज़ीलैंड की 44 साल की एक महिला की लव बाइट की वजह से बाईं हाथ की मूवमेंट चली गई थी. लव बाइट गर्दन के बाएं तरफ था जिस वजह से उनका बायां हाथ पैरलाइज़ हो गया था. यहां आपको 4 वजह बता रहे हैं कि क्यों जोश में किया गया ये काम आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
1. ओरल हर्पीस वाइरस
अगर आपके पार्टनर को ओरल हर्पीस है और ऐसे में वो आपको लव बाइट देता है तो आपकी स्किन में भी ये वाइरस फैल सकता है. इस वाइरस में मुंह के आस-पास जैसे होंठो, जीभ, दांतों के पास और अंदर गालों की तरफ घाव होते हैं. जिन्हें भी ये वाइरस हो वो लव बाइट देना अवॉइड करें.
2. आइरन की कमी
अगर आपकी डाइट में आइरन की कमी है तो आपके बहुत जल्दी लव बाइट का निशान छप जाता है. इस निशान का कोई इलाज नहीं है. नेशनल हार्ट, लंग्स और ब्लड इंस्टीट्यूट में हुई एक स्टडी के मुताबिक जब व्यक्ति के रक्त में पर्याप्त लाल रक्त, सफेद कोशिकाएं और प्लेटलेट नहीं होते तब उसे एनीमिया हो सकता है. लव बाइट में लाल खून के थक्के का जम जाना भी इसी को दर्शाता है. एनीमिया से बचने के लिए बस अपनी डाइट में पत्तेदार साग शामिल करें.
3. निशान छोड़े
जिन लोगों की स्किन ज्यादा सफेद होती है उनके लिए लव बाइट खतरनाक हो सकती है. इस वजह से हमेशा के लिए लव बाइट (कुछ दिन या हमेशा) के निशान रह सकते हैं .
4 स्ट्रोक
आपकी स्किन में खून जमने से ये आपके शरीर को पैरालाइज़ कर सकता है. 2011 में न्यूज़ीलैंड की 44 साल की एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ था, जिस वजह से उसका बायां हाथ पैरालाइज़ हो गया था. इससे आप समझ सकते हैं कि लव बाइट कितनी खतरनाक हो सकती है.
टिप्पणी
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.