अदाकारा सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मंगलवार को कहा कि उनका चालक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गया है. वहीं, कोविड-19 की जांच (Covid-19 Test) में उनके और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है. सारा अपनी मां एवं अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) और भाई इब्राहिम (Ibrahim Khan) के साथ रहती हैं.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का ड्राइवर कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गया है.
अदाकारा सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मंगलवार को कहा कि उनका चालक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गया है. वहीं, कोविड-19 की जांच (Covid-19 Test) में उनके और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है. सारा अपनी मां एवं अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) और भाई इब्राहिम (Ibrahim Khan) के साथ रहती हैं.
अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उनका परिवार और घरेलू सहायक सभी जरूरी एहतियात बरत रहे हैं.
सारा ने कहा, ‘‘ मैं आपको बताना चाहूंगी कि हमारे चालक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) को इसकी तुरंत जानकारी दी गई और उन्हें (चालक को) पृथक केन्द्र भेज दिया गया है.''
उन्होंने कहा, ‘‘जांच में मेरे परिवार, घर में मौजूद सभी अन्य घरेलू सहायकों के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है और हम सभी जरूरी एहतियात बरतेंगे. मेरे और मेरे परिवार की तरफ से मदद एवं मार्गदर्शन के लिए बीएमसी का शुक्रिया. सभी सुरक्षित रहें.''
सारा और इब्राहिम को हाल ही में अपने पिता एवं अभिनेता सैफ अली खान के घर पर भी देखा गया था.
बीमएसी के अनुसार मुम्बई में सोमवार को कोविड-19 के 1,174 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 93,894 हो गए थे. वहीं 47 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 5,332 हो गई.
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.