होम »  ख़बरें »  प्रीमेच्योर बेबी की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है कैफीन!

प्रीमेच्योर बेबी की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है कैफीन!

29 सप्ताह से पहले जन्मे बच्चों को नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में कैफीन की निश्चित मात्रा दी गई ताकि वे अपना जीवन बेहतर संभव तरीके से प्रारंभ कर सकें.

प्रीमेच्योर बेबी की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है कैफीन!

निर्धारित समय से पूर्व जन्में बच्चों को अगर कैफीन की निश्चित मात्रा प्रतिदिन दी जाए तो उनके मस्तिष्क विकास और श्वसन प्रणाली में सहायता मिल सकती है. एक शोध में यह जानकारी दी गई है और इन शोधकर्ताओं में एक वैज्ञानिक भारतीय मूल का है. 

कनाडा के केलगेरी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बताया कि 29 सप्ताह से पहले जन्मे बच्चों को नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में कैफीन की निश्चित मात्रा दी गई ताकि वे अपना जीवन बेहतर संभव तरीके से प्रारंभ कर सकें. यह शोध जर्नल पीडियाट्रिक्स में प्रकाशित हुआ है.



सर्दियों में दिल के मरीजों के लिए दोगुना होता है जोखिम!

इस विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर अभय लोढ़ा ने कहा, ‘‘एनआईसीयू में एंटीबायोटिक्स के पश्चात कैफीन सर्वाधिक प्रभावकारी औषधि है.'' उन्होंने कहा, ‘‘महत्त्वपूर्ण यह है कि हमने कैफीन से चिकित्सा के प्रयोग के दीर्घावधि वाले प्रभावों को समझा एवं यह सुनिश्चित किया कि न केवल शिशुओं की उत्तरजीविता हो अपितु उनका जीवन गुणवत्तापूर्वक भी हो. 



0tght908

शोधकर्ताओं में एक वैज्ञानिक भारतीय मूल का है.Photo Credit: iStock

शोधकर्ताओं द्वारा ब्रिटिश कोलम्बिया विश्वविद्यालय और माउंट सिनाई अस्पताल के साथ मिलकर कनाडा के 26 एनआईसीयू से मिले आंकड़ों को संसाधित किया गया. उन्होंने पाया कि शुरूआती कैफीन चिकित्सा के तंत्रिका तंत्र विकास पर दीर्घावधि वाले नकारात्मक प्रभाव नहीं है.

चमत्कार! मृत महिला के 'गर्भाशय' से लिया स्वस्थ बच्ची ने जन्म...

यह वास्तव में बेहतर संज्ञानात्मकता से संबंधित है और सुनने की अक्षमता एवं मिर्गी की परेशानियों को कम करती है. दल ने 18 से 24 महीने की आयु तक पहुंचे शिशुओं से मिले आंकड़ों का परीक्षण किया.

चेहरे पर जले के निशान होंगे दूर, काम आएगा 'सिलिकॉन मास्क'...

मस्तिष्क विकास में मददगार 15 आहार - Top 15 brain boosting foods are:

  • फैटी फिश (Fatty fish)
  • कद्दू के बीज (Pumpkin seeds)
  • मेवे (Nuts)
  • डार्क चॉकलेट (Dark chocoalte)
  • ब्लू बैरीज (Blueberries)
  • नारियल का तेल (Coconut oil)
  • हल्दी (Turmeric)
  • बैरीज (Berries)
  • सेलेरी (Celery)
  • एवोकाडो (Avocados)
  • शतावर (Asparagus)
  • शकरकंद (Sweet potatoes)
  • पालक (Spinach)
  • कॉफी (Coffee)
  • अंडे (Eggs)

और खबरों के लिए क्लिक करें.


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा)

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -